इजरायल: हिज्बुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर, कैसे IDF के लड़ाकू विमानों ने किया काम तमाम

इजरायल: हिज्बुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर, कैसे IDF के लड़ाकू विमानों ने किया काम तमाम

प्रेषित समय :09:22:40 AM / Thu, Oct 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

तेल अबीब:  इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के एक और टॉप कमांडर को हवाई हमले में मार दिया है. इजरायली सेना (IDF) ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने बुधवार (16 अक्टूबर) को  उसने दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में हिजबुल्लाह के काफ्र काना जिला कमांडर जलाल मुस्तफा हरीरी को मार गिराया. आईडीएफ का कहना है कि हरीरी इजरायल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. बताया जा रहा है कि वो एंटी टैंक मिसाइल गोलाबारी के लिए जिम्मेदार कमांडरों के साथ मारा गया.

हिजबुल्लाह का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में उसके आतंकवादी अल-कवज़ा गांव के आसपास के क्षेत्र में इजरायली सैनिकों के साथ “बिल्कुल नजदीक” मुठभेड़ में उलझे हुए हैं. वहीं, इजराइल एक साथ कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोहियों के अलावा सीरिया और ईरान का भी सामना कर रही है.
इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' में एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि दक्षिणी लेबनान के कफ़र काना इलाके में उत्तरी कमान के निर्देशन में इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमान ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के काना सेक्टर के कमांडर आतंकवादी जलाल मोत्ज़फ़ा हरीरी पर हमला किया और उसे मार गिराया. आईडीएफ का कहना है कि हरीरी काना सेक्टर से इजरायली सीमा की ओर कई आतंकवादी साजिशों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था.

वहीं, हरीरी के साथ-साथ क्षेत्र में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के तोपखाने के प्रमुख और एंटी-टैंक मिसाइलों के प्रमुख भी मारे गए. दरअसल, ये हत्याएं आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के लिए एक और झटका है. वहीं, आईडीएफ का कहना है कि इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ किसी भी खतरे को विफल करने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-