फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट, एक मिनिट का लगाया गया है कट, जल्द आएगी रिलीज डेट

फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट, एक मिनिट का लगाया गया है कट, जल्द आएगी रिलीज डेट

प्रेषित समय :19:23:22 PM / Thu, Oct 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की ओर से हरी झंडी मिल गई है. खबर है कि फिल्म में एक मिनट का कट लगाया गया है. इसके बाद फिल्म अब रिलीज होने के लिए तैयार है. जल्द ही कंगना रनोट की ओर से रिलीज डेट ऑफिशियल की जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थीए जिसके कारण सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट रोक दिया था. कंगना ने इस मामले पर रोष भी व्यक्त किया था.

इस फिल्म के कई सीन पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताते हुए इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही सख्त हिदायत भी दी थी कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव किए जाएं. इमरजेंसी में दिखाए गए विवादित बयानों पर सेंसर बोर्ड ने फैक्ट्स दिखाने को कहा था. सीबीएफसी ने कहा था कि मेकर्स को इस फिल्म में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के भारतीयों को खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले बयानों के सोर्स पेश करने होंगे. सेंसर बोर्ड ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी थी. इनमें अधिकतर दृश्य वे थे जिन पर सिख संगठनों की तरफ से आपत्ति जताई गई थी. फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है. इसमें उन्हें बच्चों व महिलाओं पर हमला करते हुए दिखाया गया है. सीबीएफसी ने इस सीन पर भी अपनी आपत्ति जताई थी. बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से इस सीन को बदलने या फिर पूरी तरह डिलीट करने की मांग की थी. गौरतलब है कि फिल्म इमरजेंसी रिलीज के पहले ही विवादों से घिर गई थी. सिख समुदाय के लोगों का आरोप था कि फिल्म में उनके समुदाय के लोगों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है. एमपी की जबलपुर सिख संगत ने जबलपुर में कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली थी. यहां कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-