देवगुरु बृहस्पति 9 अक्टूबर 2024 को मार्गी से वक्री हो चुके हैं वृषभ राशि में और 4 फरवरी 2025 को फिर वक्री से मार्गी होंगे जहां पर वह 14 मई 2025 तक रहेंगे और इसके पश्चात मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे
देवगुरु बृहस्पति का वक्री होना मेष से लेकर के मीन राशि के जातकों के लिए गुरु क्या प्रभाव लेकर आ रहे हैं .
देवगुरु बृहस्पति जहां बैठते हैं वहां से पांचवी सातवीं नववी दृष्टि डालते हैं तो देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि को अत्यंत शुभ माना जाता है जहां पर उनकी दृष्टि होती है उसे भाव से संबंधित सभी परेशानियों को देवगुरु दूर कर देते हैं इसलिए उनकी दृष्टि में अमृत कहा गया है अब देवगुरु बृहस्पति और शुक्र मित्र ग्रह नहीं है एक बात और इस समय शुक्र पर जो गुरु की दृष्टि होने के कारण बहुत अच्छा योग बन रहा है
1.मेष लग्न और राशि के जातकों के लिए देवगुरु वक्र गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होने वाला है द्वितीय भाव आपके खान-पान का आपकी वाणी का विचार होता है तथा आपके लिए पैतृक संपत्ति का विचार भी यहां से किया जाता है संपत्ति का तथा
द्वितीय भाव में देवगुरु बृहस्पति अच्छे माने जाते हैं परंतु भाग्यपति एवं व्यय पति होकर के आपकी कुंडली में द्वितीय भाव में वक्र हो रहे हैं इसलिए आपका धन को बढ़ाने वाले नहीं होंगे यह जो आपका धन खर्च होगा और जो है आपके धन संचयन में बहुत ज्यादा दिक्कत होगी पारिवारिक दिक्कतें हो सकती हैं और आपके लिए परेशानी हो सकती है इसलिए सावधानी बढ़ाते हैं वक्र काल आपके लिए दिक्कत कर सकता है
वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा क्योंकि आप कोई बात बोलेंगे उसमें जो दिक्कत हो सकती है और उसको बुरा लग सकता है
वाणी के कारण परिवार वालों से भी मतभेद हो सकता है और नौकरी इत्यादि स्थान पर भी आप सावधानी रखे सोच समझ कर बात करें और सोच समझ कर ही बोले
और कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं तो बड़ी सावधानी से करें नहीं तो नहीं करें क्योंकि आर्थिक परेशानी हो सकती है
पढ़ाई में भी बच्चों को दिक्कत हो सकती है
और नया व्यापार भी जो है चालू न करें
प्रेम संबंधों में भी वैचारिक मतभेद हो सकते हैं
उपाय करें जिससे देव गुरु आपकी सहायता करेंगे और वे सभी कष्ट को दूर करेंगे
28 अक्टूबर 2024 15 दिसंबर से 20 दिसंबर 25 अक्टूबर तक सावधानी बर्तन और 10 जनवरी से 20 जनवरी तक सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी है
इसके लिए आप उपाय करे
2. वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुदेव वक्र काल उनकी वृषभ राशि में हो रहा है अष्टमपति एवं लाभ पति लग्न में जो है गोचर कर रहे हैं
आपके लिए थोड़ी परेशानी है जरूर आएंगे परंतु आपके लिए ऐसा लगेगा की कोई देवी है शक्ति अचानक से मदद होगी आप अपनी जो खूबी है उनको बढ़ा सकते हैं और आप जो अपने जो व्यापार है उसमें बढ़ा सकते हैं परंतु नया व्यापार चालू न करें
संतान की तरफ से भी अच्छी खबर मिल सकती है आपके लिए और संतान यदि आपके साथ व्यापार करें तो उसमें बहुत ज्यादा उन्नति हो सकती है
आपको अपने स्वास्थ्य का जरूर जो ध्यान रखना है
प्रेम संबंध में भी अच्छा हो सकता है
देवगुरु वैसे आपके लिए अच्छे कारक नहीं है परंतु उनकी दृष्टियां आपके लिए फायदा दे सकती हैं
गुरु की कृपा से आपके लिए संतान की समस्या दूर होगी तथा जो है दांपत्य जीवन में जो दिक्कत है वह भी दूर हो जाएंगे भाग्य का उदय हो सकता है यदि आप उपाय करें तो
सावधानी रखनी है 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 15 से 25 दिसंबर
अच्छा समय जो है 5 जनवरी से 15 जनवरी तक का है पूरा समय अच्छा करने के लिए आप उपाय एवं समाधान करें तो फायदा हो
इनका विवाह नहीं हो पा रहा उनका विवाह भी हो सकता है यदि उपाय करें तो
गुरुदेव की सेवा तथा पीले वस्त्र का दान गाय की सेवा चने की दाल खिलाए रोजाना और चने की दाल का दान करें और विष्णु जी के लिए पाठ करवा तो उसे जरूर आपके लिए फायदा हो सकता है
3. मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरुदेव वक्र काल 12 भाव में होने वाला है सप्तम एवं कर्म भाव के स्वामी होकर के आपके में व्यय भाव में गोचर कर रहे हैं कार्य क्षेत्र में परेशानी होगी तथा फिजूल खर्च हो सकता है और परेशानियां जो नौकरी में आ सकती हैं परंतु जो है सोच समझकर के की गई विदेश यात्रा आपके लिए बहुत अच्छा फायदा दे सकती है थोड़ा स्वास्थ्य में भी दिक्कत हो सकती है उसके कारण धान का नाश हो सकता है उसके लिए आप सावधानी बरते
आपकी सबसे अच्छा फायदा देगा यदि आप उसे भगवान में आस्था रख करके मुझे भगवान की पूजा करते हैं उन्हें ध्यान लगाते हैं तो आपके लिए फायदा मिले
नौकरी वाले लोगों के लिए अपने साथियों से कुछ कुछ मत भी हो सकता है परंतु जो व्यापार में भी जवाब ध्यान रखें
और दांपत्य जीवन में जरूर आप बहुत ज्यादा ध्यान रखें
गुरुदेव की दृष्टि के कारण आपके लिए भूमि वाहन के जो सुख हैं उनमें वृद्धि होगी और जो आपके लिए स्वास्थ्य या शत्रुओं के कारण कोई दिक्कत होगी वह देवगुरु दूर करेंगे और आपकी जो है अच्छे स्वास्थ्य रखेंगे
उसके लिए आप उपाय एवं समाधान करें जिससे कि गुरु आप पर प्रसन्न
आपको सावधानी बरतनी है 5 से 15 नवंबर तक 20से 30 जनवरी बड़ा व्यापार ना करें और किसी के लिए पैसे उधार ना दें
अच्छा समय है 5 से 15 जनवरी
4. कर्क राशि के जातकों के लिए गुरुदेव वक्र काल 11वें भाव में होने जा रहा है इस समय मैं आपके लिए अच्छा फायदा मिल सकता है और आपके मित्रों से भी जो आपके सहयोग मिल सकता है परंतु उसमें सावधानी जरूर रखें नौकरी में भी अच्छा जगह सहयोग मिल सकता है नौकरी में आगे परमोशन मिल सकता है व्यापारियों को जो पुराना निवेश है उसे फायदा हो सकता है
सबसे ज्यादा यह आपकी संतान के लिए बहुत अच्छा हो सकता है और आपके पराक्रम को भी बढ़ाएगी और प्रेम संबंध के लिए तथा व्यवसाय जीवन के लिए भी अच्छा है दांपत्य जीवन के लिए अच्छा हो सकता है अपनी कुंडली का विश्लेषण कर करके उसके लिए समाधान पाएं और आपका समाधान होगा
फायदेमंद तारीख 12 से 22 दिसंबर
सावधानी बरतनी है 10 से 20 नवंबर के बीच
गुरु का यह जो वक्र काल है आपके लिए अच्छा हो उसके लिए आप मुझे भगवान विष्णु की पूजा करा सकते हैं उससे आपको फायदा मिलेगा
5.सिंह राशि और सिंह लग्न के जातकों के लिए गुरुदेव वक्र गोचर उनके कर्म भाव पर हो आपका सामाजिक करियर तथा जो है आपकी संतान सभी पर बहुत अच्छा असर डालेगा आपको सावधानी रखनी होगी और धैर्य बनाकर भगवान ने आस्था रखती होगी तो आपके लिए बहुत अच्छा फायदा मिलेगा
नौकरी में कार्य क्षेत्र आपके लिए पदोन्नति मिल सकती है परंतु आपके जो प्रतिद्वंदी हैं उनसे आपको सावधानी रखनी होगी
नए व्यापार के लिए भी अच्छा समय है और पुराने निवेश से भी जो अच्छा लाभ हो सकता है
प्रेम संबंध में दांपत्य जीवन में जो भी परेशानी थी वह दूर हो सकती है के विवाह में दिक्कत आ रही थी उनका विवाह भी हो सकता है यदि व्यापार करें
धन के अच्छे योग बन रहे हैं और जो है जो मकान इत्यादि भूमि वहां भवन के भी योग हैं पितृक सपत्ति से धन के योग है परंतु केवल शत्रुओं से सावधान रहें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें
सावधानी वाली तारीख है 5 से 15 दिसंबर के बीच 15 से 25 जनवरी के बीच
किसी भी प्रकार का काम सावधानी से करें बड़ी डील या बाद जो व्यापार चालू न करें
अच्छा समय जो है 20 अक्टूबर से और 30 अक्टूबर के बीच में फायदा हो सकता है
पीला चंदन लगे और जो है भगवान विष्णु की पूजा करें और विष्णु का पाठ कारण लक्ष्मी की पूजा करें कि फायदा होगा केसर का दान करें और इत्र का दान करें तो फायदा मिलेगा
6. कन्या राशि एवं लगन के जातकों के लिए देवगुरु का वक्राकाल नवम भाव में गोचर कर रहे हैं आपके लिए थोड़ी परेशानी देगा पारण तुझे बहुत अच्छा समय है और यदि आप धार्मिक कार्य करते रहेंगे धर्म पर रहेंगे अपने कार्य में लगे रहेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा फायदा मिलेगा और आप जो बच्चों के लिए भी बहुत अच्छा है अपनी पढ़ाई को अच्छा कर सकते हैं और जो नया व्यापार या जो है कोई काम शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी बहुत अच्छा है संतान से संबंधित जो भी चिंता थी वह दूर होगी संतान की पढ़ाई में भी अच्छा होगा
व्यापारी वर्ग जो है सोच समझकर के निवेश करें बहुत अच्छा फायदा हो सकता है
ऐसे जातक जिनके लिए जो संतान नहीं हो रही है उनके लिए अच्छा समय यदि उपाय करती हैं तो बहुत जल्दी संतान प्राप्त होती है
प्रेम संबंध एवं विवाह के लिए भी अच्छा है
आपके लिए विशेष अच्छा समय है और आपका भाग्य उदय हो सकता है
सबसे अच्छा समय जो है 5 से 15 जनवरी तक
सावधानी का समय जो है वह 22 से 30 नवंबर और 10 से 20 फरवरी
केले के पौधे की पूजा करें और किसी मंदिर में पीला वस्त्र दान करें या फिर किसी मंदिर में भगवान के लिए पीले पोशाक चढ़ाई
7. तुला राशि और लगन के जातकों के लिए देवगुरु वक्र काल है वह अष्टम भाव में होने जा रहा है जो थोड़ा परेशानी एवं जो स्वास्थ्य में दिक्कत कर आपके लिए जो परेशानी चल रही थी उनमे थोड़ा जो है आराम मिल सकता है आपके लिए भाग्य का साथ एवं जो है वैवाहिक जीवन भी अच्छा हो सकता है पत्नी का साथ मिल सकता है कार्य क्षेत्र में आपका जो है बड़े अधिकारियों के साथ अच्छा मिलजुल हो सकता है परंतु उनसे आप कोई विवाद ना करें बच्चों की जो शिक्षा के लिए अच्छा रहेगा पारिवारिक जीवन में थोड़ा शांति मिलेगी और आपके लिए मानसिक शांति रहेगी
फायदेमंद तारीख और 20 से 30 जनवरी अच्छा रहेगा
धार्मिक कृति करें और भगवान विष्णु का ध्यान जरूर करें पीले वस्त्र का दान भगवान विष्णु के मंदिर में करें और भगवान राम का भी ध्यान कर सकते हैं
8. वृश्चिक राशि में लग्न के जातकों के लिए देवगुरु का गोचर उनसे सप्तम भाव में होने वाला है कुछ अच्छा तथा कुछ खराब हो सकता है परंतु जो साझेदारी के लिए अच्छा रहेगा पर थोड़ा सावधानी बरते व्यापारी वर्ग को भी जो सावधानी रखनी होगी और जो नौकरी क है बेबी यदि सावधानी शिकार करते हैं तो फायदा मिलेगा परंतु विवाद हो सकता है उसमें आप सावधान रहें
प्रेम संबंध में थोड़ा ठीक है परंतु दांपत्य जीवन में थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं
12 से 22 दिसंबर आपके लिए बहुत अच्छा समय है
9. धनु राशि और लगन के जातकों के लिए देवगुरु का गोचर छठे भाव में होने वाला है आपके लिए शत्रुओं से तथा स्वास्थ्य से जो परेशानी आ रही थी उसमें थोड़ा आपके लिए आराम मिल सकता है और आपके लिए जीत की रहा मिल सकती है यदि किसी से लड़ाई इत्यादि कैसे चल रहा था तो उसमें आपके लिए फायदा मिलेगा
व्यापारी वर्ग के लिए भी अच्छा हो सकता है नौकरी में जो देखकर चल रही थी यदि उसमें आप अपना जो है हाथ आजमाते हैं तो आपको भी फायदा हो सकता है आपके लिए संघर्ष से ज्यादा
गुरु ब्राह्मण की सेवा करें और गुरु मंत्र का जब करवा सकते हैं तो करें नहीं तो आप करें
10. मकर राशि और मकर लग्न के जातकों के लिए देवगुरु का गोचर पंचम भाव में होने वाला है पहले भी बहुत अच्छा गोचर चल रहा था और आप भी अच्छा रहेगा तथा प्रेम संबंध में संतान के लिए प्रति एवं भाग्य के लिए भी बहुत अच्छा रहेगा संतान की पढ़ाई की तरफ से थोड़ी दिक्कतें हो सकती है परंतु उससे अच्छा फायदा मिलेगा और यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए भी मेहनत का फल मिलेगा और जो नौकरी कर रहे हैं उनके लिए भी बहुत अच्छा हो सकता है यदि भी मेहनत करते हैं तो उपाय समाधान करें भगवान विष्णु की पूजा करें
11. कुंभ राशि और कुंभ लग्न के जातकों जातकों के लिए गुरु का वक्राकाल जो चतुर्थ भाव में गोचर कर रहा है चतुर्थ में देवगुरु बृहस्पति जो होने के कारण आपके लिए थोड़ी दिक्कत करेंगे आपके लिए कलह की स्थिति होगी पारिवारिक कलाएं तथा हम जानते हैं पर बहुत ज्यादा दिक्कत करेगा
12. मीन राशि और लगन के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति का गोचर बहुत अच्छा साबित होने वाला सामान्य समय भी अच्छा रहा परंतु वक्र कल में भी आपके लिए अच्छा हो सकता है और आपके लिए जो भी काम रुक रहे थे घर इत्यादि की तथा पैसे की वह सब दूर होंगे आपका भाग्य होता है हो सकता है प्रेम संबंध भी अच्छा होगा जिनके दंपति जीवन में दिक्कत आ रही थी वह भी दूर हो सकती है लाभ अच्छा मिल सकता है और उनके लिए जो है दांपत्य जीवन में भी जो परेशानी आ रही थी उनकी दूर हो सकती है और जिनके विवाह में लंबे समय से दिक्कतें आ रही है उनकी दिक्कतें दूर हो सकते हैं यदि उपाय का समाधान करें
विष्णु भगवान के लिए देवउठनी एकादशी पर या फिर शरद पूर्णिमा के दिन जो एक पोशाक अर्पण करें या फिर उनके लिए भूगर्पण करें और पाठ करें तो उसके लिए फायदा होगा.
देवगुरु बृहस्पति के वक्री होने के कारण सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
प्रेषित समय :21:30:54 PM / Sat, Oct 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर