पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दमोहनाका स्थित मेट्रो हास्पिटल में ज्ञानदीप प्रमानिक ने अपनी पत्नी नीना को किडनी डोनेट कर दी. यह भी इत्तेफाक था कि आपरेशन जिस दिन हुआ है वह करवाचौथ का दिन था. आपरेशन के बाद होश में आते ही ज्ञानदीप ने डाक्टर से सबसे पहले एक ही बात पूछी कि पत्नी नीना कैसी है. पति ज्ञानदीप ने कहा कि शादी के 32 साल हो गए उस वक्त से वही पत्नी नीना मेरी लंबी उम्र के लिए व्रत रखते आ रही है. मुझे खुशी है कि उसकी लंबी उम्र के लिए आज मैं कुछ कर पाया.
बताया जाता है कि कांचघर क्षेत्र में रहने वाले ज्ञानदीप प्रमानिक की पत्नी नीना को मार्च 2022 में तेज बुखार आया. तबीयत ज्यादा बिगड़ी और वजन गिरने लगा. जिससे घबराकर ज्ञानदीप ने पत्नी को जबलपुर के कुछ अस्पतालों में दिखाया जब कोई आराम नहीं लगा तो नागपुर ले गए. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद बताया क नीना की दोनों किडनी खराब हो चुकी है. डायलिसिस कराना होगा, इससे समस्या का हल नहीं होगा, किडनी ट्रांसप्लांट होगा. इसके बाद ज्ञानदीप ने डॉ विशाल बड़ेरा से परामर्श लिया तो उन्होने भी किडनी ट्रांसप्लांट की बात कही. इसके बाद जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में ज्ञानदीप का ब्लड किडनी डोनेशन के लिए टेस्ट किया गया. ब्लड ग्रुप मैच होने के बाद 15 सितंबर से किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू कर दी गई. सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 20 अक्टूबर 2024 को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. किडनी ट्रांसप्लांट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ विशाल बड़ेरा व डॉ राजेश पटेल ने साढ़े चार घंटे में सफल ऑपरेशन से किया. डाक्टरों के अनुसार ऑपरेशन रविवार सुबह 11 बजे से साढ़े चार घंटे तक चला. ऑपरेशन खत्म होने के करीब आधे घंटे बाद पहले ज्ञानदीप को होश आया. उनके पास के ही बेड पर पत्नी नीना को रखा गया था. उन्होंने नीना की ओर देखते हुए होश में आने पर सबसे पहले पूछा कि नीना कैसी है. ऑपरेशन सफल रहा या नहीं. फिर उन्होंने कहा कि नीना मेरे लिए 32 साल से करवा चौथ पर व्रत रखती आई है. आज करवा चौथ पर मैंने पहली बार उसके लिए कुछ किया है. अच्छा लग रहा है. डाक्टरों के अनुसार पति-पत्नी दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ है. एक सप्ताह बाद दोनों की अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी. इसके बाद वे सामान्य जीवन जी पाएगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-