जिनका शुक्र ग्रह अच्छा होता है उन सा का विवाह सही समय पर 21 से 26 या लास्ट 28 वर्ष की उम्र तक हो ही जा है.
और चाहे आप करोड़पति अरबपति है चाहे आपके पास बड़ा घर बड़ी गाड़ी बड़ा बंगला है परंतु आपके घर में आपके बच्चों का या आपका खुद का विवाह 28 बाद भी नहीं हो रहा है तो आपका शुक्र खराब है आपके बच्चों का शुक्र खराब है.
विवाह जितना लेट होता है उतना ही वैवाहिक जीवन के सफल होने की संभावना भी घटने लगती है.
क्योंकि खराब शुक्र कुछ विवाह के कुछ समय बाद या संतान होने के बाद वैवाहिक जीवन को एंजॉय ही नहीं करने देता है और 7 जन्मों का ये रिश्ता एक दूजे पर बोझ बनने लगता है.
युवा लड़के लड़कियां पैसा कमाने और कैरियर बनाने के चक्कर में अपने भविष्य को सही समय पर विवाह न कर के खराब कर देते है.
जितने भी 28 के बाद 30 32 35 में जो विवाह करते है उन्हें बाद में ये अहसास तो हो ही जाता है कि पैसा कमाने और कैरियर बनाने के चक्कर में सही समय पर विवाह नहीं कर के उन्होंने अपने जीवन में सबसे बड़ी और सबसे भयंकर भूल कर दी है.जिसका सुधार होना नामुमकिन होता है.
कोई भी लड़का हो या लड़की भले वे पढ़ाई लिखाई और जॉब या केरियर का बहाना बना कर विवाह न करे परंतु शरीर की भूख तो समय पर ही लगती है उस भूख का आपकी पढ़ाई लिखाई और पैसे से कोई मतलब ही नहीं होता है .
यही कारण है कि आज अधिकतर युवा अपने लिए गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड रखते है.
ये लोग शादी नहीं करते है मगर अपनी शारीरिक जरूरतों को शादी से पहले ही पूरा करने लग जाते है
इस तरह से जवानी का गोल्डन समय तो ऐसे ही गुजर जाता है और कब इनकी उम्र 30 पार चली जाती है इन्हें खुद पता भी नहीं चलता है.
फिर कई शादीशुदा जोड़े विवाह बाद संतान नहीं होने की वजह से दुखी रहते है परेशान होते है और अपनी कमाई जमा पूंजी संतान प्राप्ति के लिए डॉक्टर के पास जाकर भी खर्च करते है .मगर फिर भी उन्हें संतान सुख नहीं मिलता है.
शादी शुदा जिंदगी में बिना संतान के रिश्ता किसी नाम मात्र कही रह जाता है.
तो कई शादीशुदा लोगो की जिंदगी में संतान होने के बाद अचानक से समस्याएं बढ़ जाती है और पति पत्नी अलग अलग रहने लगते है
कई पति पत्नी बच्चों के बीच फंस कर एक दूसरे के साथ घुट घुट कर जीते है.
कलयुग में विवाह और वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं के पीछे सबसे बड़ा खलनायक अगर कोई है तो वह राहु है.
कलयुग में राहु सेवढ़ा कोई खलनायक नहीं है यही वह ग्रह है जो अचानक से किसी तीसरे को दोनों के बीच घुसा देता है और वैवाहिक जीवन का सत्यानाश कर देता है.
अगर आपके वे अधिक जीवन में भी बहुत समस्याएं है आपकी पत्नी भी आप से कभी ठीक से बात नहीं करती है या आपके पति कभी सीधे मुंह आप से नहीं बोलते है तो आप अपनी जन्म कुंडली अनुसार सटीक ज्योतिष उपाय करे और अपने जीवन को खुशहाल बनाए
अगर आपको ज्योतिष उपायों से कोई फर्क न पड़े तो अपने घर की वास्तु व्यवस्थाओं को सुधार कर राहु की खराब ऊर्जाओं को अपने घर और जीवन से दूर भगाए और अपने घर और जीवन में सुख शांति और खुशहाली लाए.
1,राहु को अच्छा बनाए रखने के लिए झूठ कम से कम बोले और ज्यादा से ज्यादा सच बोलने का प्रयास करे,
आप जितना झूठ बोलेंगे राहु आपको उतना अधिक परेशान करेगा.
2,सुबह देर तक न सोए और रात को देर तक बिना काम के न जागे,
आप सुबह सूर्योदय से पहले जल्दी उठे और जल्दी नहाए
और रात को समय पर सो जाए आपका राहु आपको अच्छा फल देगा.
3,अपने से बड़ो के साथ तर्क वितर्क वाद विवाद और बहस बाजी करने से बचे,और मीठा बोलना सीखे दूसरों की तरफ करना सीखे.
4,अपने ससुराल से संबंध मधुर बनाए रखे,लड़कियां ससुराल में अपनी सास ससुर से न उलझे और लड़के जब भी अपने ससुराल जाए मिठाई लेकर जरूर जाए.खाली हाथ ससुराल न जाए.
5,बहुत तेज और जल्दी जल्दी न चले जितना हो चलते समय आराम से और धीमा चलना सीखे
6,बाहर की चीजें न खाए,फास्ट फूड जंक फूड और पैक्ड फूड खाने से बचे.और हमेशा घर का ताजा बना खाना खाए
इन उपायों से आपका राहु बहुत कंट्रोल में आ जाएगा
आपको कोई ज्यादा मंत्र या भक्ति और पूजा पाठ की भी जरूरत नई रहेगी
अगर आप कितना भी भक्ति करते है पूजा करते है मगर आपकी आदतें ठीक नहीं है तो राहु आपको अच्छा फल नहीं देगा.
और आप अपने घर के वास्तु को भी अच्छा बनाए रखे.
1,अपने घर के दक्षिण पश्चिम दिशा को ऊंचा और भारी बनाए रखे.
अगर आपके घर की दक्षिण पश्चिम दिशा हल्की खुली है नीची है या वहां पर टॉयलेट है तो वैवाहिक जीवन पर कभी भी खतरा आ सकता है.
2,अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा को हमेशा खुला हल्का और नीचा रखे
अगर यह दिशा बंद है भारी है या यहां पर किचन,टॉयलेट बना है तो आप के वैवाहिक जीवन में समस्याएं कभी भी बढ़ सकती है.
3,अपना बेडरूम कभी भी ईशान या वायु कोण में न बनाए
अपने घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और घर में हवा और रोशनी का आदान प्रदान अधिक से अधिक बेहतर रहे इसका ध्यान रखे.
जिनका शुक्र ग्रह अच्छा होता है उन सा का विवाह सही समय पर हो जाता
प्रेषित समय :21:12:29 PM / Mon, Oct 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर