रेलवे द्वारा साइक्लोन दाना के कारण देश की 178 एवं पुल सुधार के चलते इतवारी एक्सप्रेस को निरस्त किया

रेलवे द्वारा साइक्लोन दाना के कारण देश की 178 एवं पुल सुधार के चलते इतवारी एक्सप्रेस को निरस्त किया

प्रेषित समय :19:23:56 PM / Tue, Oct 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पुरी में बंगाल की खाड़ी समुद्र तट को आगामी 48 घंटे में हिट करने जा रहे साइक्लोन दाना के चलते रेल प्रशासन ने पुरी, हावड़ा परिक्षेत्र की डाउन दिशा की 93 तथा अप दिशा की 85 यात्री गाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया है. रेल प्रशासन द्वार यह कार्यवाही साइक्लोन से होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है. इसी तरह नागपुर मण्डल पर रेल ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के चलते रीवा से जबलपुर होकर इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन को भी चार ट्रिप के लिए रद्द किया गया है.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया है कि  रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. डॉ. वर्मा ने बताया है कि जबलपुर रेल मंडल के रीवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11755  रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन आज  23, 25, 26 एवं 28 अक्टूबर 2024 को 04 ट्रिप निरस्त रहेगी. इसी तरह इतवारी से चलकर जबलपुर होकर रीवा जाने वाली ट्रेन न. 11756 भी 22, 24, 25 एवं 27 अक्टूबर 2024 को निरस्त रहेगी.

पुरी के साइक्लोन दाना  की प्रबलता की आशंका पर रेलवे द्वारा हावड़ा से सिकंदराबाद ट्रेन.12703, शिमला से पुरी ट्रेन न. 12821, नई दिल्ली से भुवनेश्वर ट्रेन न. 22824, हावड़ा से  पुरी ट्रेन न. 12277, संतरागाछी से मंगलोर ट्रेन न. 22851, पटना से एर्नाकुलम ट्रेन न. 22644, कोयना से पुरी ट्रेन न. 03101, एल टी टी से पुरी ट्रेन न.  22865, दुर्ग से पुरी ट्रेन न. 18426, अजमेर से पुरी ट्रेन न.20824 सहित लम्बी दूरी की 93 मेल  एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों को दोनों दिशाओ में  23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर की अवधि के बीच क्रमश: रद्द किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-