MP: पशु चिकित्सा अधिकारी ले रहा था 20 हजार रुपए की रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

MP: पशु चिकित्सा अधिकारी ले रहा था 20 हजार रुपए की रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :16:21:00 PM / Tue, Oct 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित दातलावादी जुन्नारदेव में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर योगेश कुमार सेमिल को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया. जब वह सुरेश यदुवंशी से 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था. डाक्टर सेमिल प्रोत्साहन राशि देने के बदले रिश्वत ले रहा था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम जमकुंडा तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा निवासी सुरेश पिता दुलीराम यदुवंशी उम्र 39 वर्ष मैत्री गौ-सेवक है. जिसके चलते सुरेश को शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया गया. सुरेश को प्रोत्साहन राशि 45000 रुपए प्राप्त हुए. उक्त रुपए में से पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डाक्टर योगेश पिता शिवराम सेमिल उम्र 35 वर्ष पद पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय जुन्नारदेव द्वारा कमीशन के तौर पर 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई, 20 हजार रुपए में मामला तय हुआ. इसके बाद सुरेश यदुवंशी ने जबलपुर पहुंचकर एसपी संजय  साहू ने डाक्टर योगेश कुमार सेमिल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की. आज सुरेश 20 हजार रुपए लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी विकासखंड कार्यालय दातलावादी जुन्नारदेव पहुंच गया. जैसे ही सुरेश ने डाक्टर योगेश कुमार को रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए, तभी जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम के अधिकारी इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम को देखते ही पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर योगेश कुमार स्तब्ध रह गए. वहीं डाक्टर के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-