आज का दिन- गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024, प्रदीप ऐस्ट्रो डायरी से रहेगा भूत-भविष्य-वर्तमान का हिसाब!

आज का दिन- गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024, प्रदीप ऐस्ट्रो डायरी से रहेगा भूत-भविष्य-वर्तमान का हिसाब!

प्रेषित समय :19:21:49 PM / Wed, Oct 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मासिक कृष्ण जन्माष्टमी - 24 अक्टूबर 2024
* मासिक कृष्ण जन्मोत्सव - 23:51 से 00:42, 25 अक्टूबर 2024
* कालाष्टमी -  24 अक्टूबर 2024 
* कृष्ण अष्टमी प्रारम्भ -  01:18, 24 अक्टूबर 2024
* कृष्ण अष्टमी समाप्त - 01:58, 25 अक्टूबर 2024

* ऐस्ट्रो डायरी एक तरह का रिकॉर्ड है जो भविष्य की गणना के लिए भूतकाल की जरूरी जानकारियां उपलब्ध करवा सकता है.
* आमतौर पर वैकल्पिक ज्योतिष... अंक शास्त्र, लकी डे, लकी नंबर, अमावस्या/पूर्णिमा प्रभाव जैसी जानकारी व्यक्ति याद करके काम चला लेता है लेकिन यदि प्रतिदिन का रिकॉर्ड रखा जाए, तो योग्य व्यक्ति द्वारा अनालिसेस करके कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जा सकती हैं.
* कृष्णपक्ष/शुक्लपक्ष और चन्द्र आधारित रिकॉर्ड/जानकारियां यह बता सकती हैं कि कौन सी तिथियां और कौन सी राशि का चन्द्र अच्छा/मध्यम/खराब प्रभाव दे रहा है.
* इसी तरह किसी ग्रह के गोचर का प्रभाव भी ऐस्ट्रो डायरी की जानकारी से पता किया जा सकता है.
* कई बार व्यक्ति विशेष के जन्म समय में फर्क होता है, ऐसे समय में एस्ट्रो रिकॉर्ड से समय संशोधन भी संभव है.
* एस्ट्रो डायरी के रिकॉर्ड से निष्कर्ष निकालना ज्योतिष की क्षमता पर निर्भर है!
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 24 अक्टूबर 2024
* अहोई अष्टमी, राधा कुण्ड स्नान
* शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081
* अमांत महीना आश्विन, पूर्णिमांत महीना कार्तिक
* वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि अष्टमी - 01:58, (25 अक्टूबर 2024) तक, नक्षत्र पुष्य, योग साध्य - 05:23, (25 अक्टूबर 2024) तक, करण बालव - 13:32 तक, द्वितीय करण कौलव - 01:58, (25 अक्टूबर 2024) तक
* सूर्य राशि तुला, चन्द्र राशि कर्क
* राहुकाल 13:42 से 15:07
* अभिजित मुहूर्त 11:53 से 12:39
गुरुवार चौघड़िया- 24 अक्टूबर 2024
* दिन का चौघड़िया

शुभ - 06:34 से 07:59
रोग - 07:59 से 09:25
उद्वेग - 09:25 से 10:51
चर - 10:51 से 12:16
लाभ - 12:16 से 13:42
अमृत - 13:42 से 15:07
काल - 15:07 से 16:33
शुभ - 16:33 से 17:59
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 17:59 से 19:33
चर - 19:33 से 21:08
रोग - 21:08 से 22:42
काल - 22:42 से 00:16
लाभ - 00:16 से 01:51
उद्वेग - 01:51 से 03:25
शुभ - 03:25 से 05:00
अमृत - 05:00 से 06:34
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आपका समय मित्रों के साथ आनंदमय बीतेगा. नए वस्त्र तथा आभूषणों की खरीदी करेंगे. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. लेकिन नए सम्बंध बनाने से पूर्व विचार करें. अधिक खर्च होगा. नुकसान पहुंचाने वाले हितैषियों से सावधान रहें. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.

वृष राशि:- आज  व्यवसायियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. पारिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. आपको प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मी आप के लिए सहायक रहेंगे. मध्याह्न के बाद मनोरंजन का आनंद लेंगे. छोटे से प्रवास या पर्यटन का योग बन रहा है. पार्टनर के साथ संभलकर रहें.

मिथुन राशि:- आज के दिन नए कार्य का प्रारंभ न करें. बौद्धिक चर्चाओं के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. संतान के संबंध में चिंता रहेगी. मानसिक रूप से प्रफुल्लित अनुभव करेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. व्यवसाय में सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलेगा व आर्थिक लाभ होगा.

कर्क राशि:- आज  आपकी हताशा मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से आपको परेशान करेगी. आज संपत्ति की कार्यवाही को स्थगित करना ही उचित होगा. माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. वैचारिक स्तर पर विचलित न हो. मध्याह्न के बाद शारीरिक रूप से प्रसन्नता होगी.

सिंह राशि:- आज धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. नए कार्य प्रारंभ होंगे. विदेश से शुभ समाचार मिल सकते हैं. पूंजी-निवेश करने वालों के लिए समय लाभदायक होगा. मध्याह्न के बाद आप पर भावना हावी होगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. संपत्ति से सम्बंधित कार्यों के लिए आज का दिन उचित नहीं है.

कन्या राशि:- आज आप किसी भी प्रकार की निर्णयात्मक स्थिति पर नहीं पहुंच पाएंगे इसलिए नए कार्य प्रारंभ न करें. आज मौन रहें तो ही बुद्धिमानी है, नहीं तो किसी से मनमुटाव हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य ठीक रहेगा. घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेंगे. पूंजी-निवेश करना आज आप के हित में होगा.

तुला राशि:- आज का दिन समतोल और दृढ़ वैचारिकता से प्रारंभ होगा. शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें. वस्त्र और आभूषण की खरीदारी में धन खर्च हो सकता है. मध्याह्न के बाद मानसिक रूप से अनिर्णय की स्थिति में हो सकते हैं. जरूरी निर्णय आज टाल दें.

वृश्चिक राशि:- आज के दिन आध्यात्मिक और ईश्वर की भक्ति से शांति मिलेगी. मन में उठ रही नकारात्मक भावनाओं पर संयम रखें. कोर्ट-कचहरी की कार्यवाही में संभलकर रहें. मध्याह्न के पश्चात कार्यपूर्ति होती नजर आएगी और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे.

धनु राशि:- आज के दिन आपकी आय में वृद्धि और लाभ होने का संकेत मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मन प्रसन्न होगा. व्यापार से लाभ होगा. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा ऐसा गणेश जी कहते हैं. वाणी पर संयम रखें.

मकर राशि:- आज  संपत्ति के दस्तावेज बनवाने हेतु आज का दिन उचित है. व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी और उच्च अधिकारी वर्ग आप को प्रोत्साहित करेंगे. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. परिवार में वातावरण शातिपूर्ण व आनंदपूर्ण रहेगा. सामाजिक तथा आर्थिक लाभ होगा.

कुम्भ राशि:- आज के दिन व्यावसायिक वर्ग को संभलकर चलने की सलाह देते हैं. उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय ध्यान रखें. संतान के विषय में चिंता रहेगी. धार्मिक स्थल की यात्रा के योग बन रहे हैं. मध्याह्न के बाद व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा.

मीन राशि:- आज  जी किसी के साथ वाद-विवाद या तकरार न करने की सलाह देते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. गहन चिंतन आप के मन को शांति प्रदान करेगा. बौद्धिक रूप से लेखन कार्य में आप सक्रिय रहेंगे. विदेश स्थित स्नेहीजनों के शुभ समाचार मिलेगा. व्यावसायिक स्थल पर संभलकर रहें. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-