यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, अखिलेश यादव की सपा को समर्थन देने की घोषणा..!

यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, अखिलेश यादव की सपा को समर्थन देने की घोषणा..!

प्रेषित समय :15:58:27 PM / Thu, Oct 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश उपचुनावों में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. इसके साथ ही अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन देने की घोषणा की है. सपा ने पहले ही करहल, सीसामऊ, फूलपुर,  मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवान व मीरापुर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एआईसीसी प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे ने कहा कि आज वर्तमान राजनीतिक व सामाजिक तनाव में और जिस लक्ष्य के साथ इंडिया गठबंधन का गठन किया गया था. जिस तरह से हमने आज लोकसभा चुनाव लड़ा यह संगठन व पार्टी के बारे में नहीं है.

अविनाश पांडे ने आगे कहा कि हमने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों (उपचुनावों के लिए) को मैदान में नहीं उतारेगी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि बात सीट की नहीं जीत की है.् इस रणनीति के तहत डंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. सपा नेता ने दावा किया कि इस अभूतपूर्व सहयोग व समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ष्इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है. इसीलिए हमारी सबसे अपील है  एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए. देशहित में इंडिया गठबंधन की सद्भाव भरी ये एकता व एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी. वहीं आज राहुल गांधी के साथ फोटो साक्षा करते हुए अखिलेश ने लिखा कि हमने ये ठाना है संविधान आरक्षणए सौहार्द बचाना है. बापू-बाबासाहेब-लोहिया के सपनों का देश बनाना है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-