पलपल संवाददाता, श्योपुर. एमपी के श्योपुर की विजयपुर विधानसभा पर हो रहे उप-चुनाव के बीच भाजपा-कांग्रेस के बीच रस्सकसी बढ़ती ही जा रही है. यहां के विजयपुर थाना में पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. इनपर आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
तीनों नेताओं के खिलाफ भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद उर्फ गुड्डू सिंह जादौन ने आज शिकायत की है. जिसमें आरोप लगाया कि तीनों नेताओं ने अपने एक्स हैंडल पर वन एवं पर्यावरण मंत्री व विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो 6 साल पुराना है. इससे रावत की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. अरविंद जादौन ने बताया कि दिग्विजय सिंह सहित तीनों नेताओं ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये वीडियो कराहल के पहेला गांव का है. इसमें रामनिवास रावत गांव का दौरा करते दिख रहे हैं.
वीडियो में गांव के लोगों ने रावत को पानी की समस्या को लेकर खरी खोटी सुनाई हैं, नारेबाजी भी की है. जबकि यह वीडियो उस समय का है जब 6 साल पहले गांव में पानी की समस्या थी. अब गांव में पानी की समस्या नहीं है. कांग्रेस इसे वर्तमान स्थिति का बताकर प्रचारित कर रही है. ऐसे में गलत तरीके से वीडियो पोस्ट करके रावत की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है. विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि तीनों नेताओं पर आरोप है कि गलत तरीके से प्रचार करके छवि बिगाडऩे की कोशिश की गई है. इसमें उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2033 की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसमें एक महीने तक सजा या 200 रुपए का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की भी तैयारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




