मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबार दिन आज यानी 28 अक्टूबर को सेंसेक्स 602 अंक की तेजी के साथ 80,005 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 186 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 अंक की तेजी और 5 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट रही. एनएसई के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए. सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े.
रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को मिला बोनस शेयर
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को अपने हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया था. बोनस के बाद आज शेयर मामूली तेजी के साथ 1,330 रुपए के एडजस्टेड प्राइस पर कारोबार कर रहा है. आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 2,656.30 रुपए पर बंद हुआ था. पिछले एक महीने में आरआईएल के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है.
एशियाई बाजार में भी तेजी रही
आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और इंफोसिस ने बाजार को सबसे ज्यादा ऊपर चढ़ाया. जबकि एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा ने बाजार को नीचे खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.82 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं कोरिया के कोस्पी में 1.13 प्रतिशत और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.68 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.
25 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.61 प्रतिशत गिरकर 42,114 पर और एसएंडपी 500 0.03 प्रतिशत चढ़कर 5,808 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.56 प्रतिशत चढ़कर 18,518 पर बंद हुआ.
एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 25 अक्टूबर को ?3,036 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने ?4,159 करोड़ के शेयर खरीदे.