MP में MBBS की 300 सीटें बढ़ी, PM मोदी ने वर्चुअल किया सिवनी, मंदसौर, नीमच में मेडिकल कालेज का लोकार्पण

MP में MBBS की 300 सीटें बढ़ी, PM मोदी ने वर्चुअल किया सिवनी

प्रेषित समय :19:28:17 PM / Tue, Oct 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंदसौर. एमपी के तीन मेडिकल कालेज सहित पांच नर्सिंग कालेज का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण व भूमिपूजन किया. ये मेडिकल कॉलेज मंदसौर, नीमच व सिवनी में खोले गए हैं. तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 एमबीबीएस की सीटें हैं. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े. वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने धन्वंतरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने की घोषणा की.

इस मौके पर पीएम श्री मोदी ने कहा कि हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकालकर रहेंगे. इसके लिए देशभर में 2 लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले गए हैं. जहां कैंसर जैसी बीमारियों की भी जांच हो रही है. ई-संजीवनी योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श ले चुके हैं. उन्होने कहा कि आजादी के 6-7 दशक में जो काम नहीं हुआ वो बीते 10 साल में किया. देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स व मेडिकल कॉलेज खोले गए. अस्पतालों की बढ़ती संख्या बताती है कि मेडिकल सीटें भी बढ़ रही हैं. आज एमपी, यूपी, कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन व शिलान्यास हुआ है. इंदौर में अस्पताल का लोकार्पण हुआ है. पीथमपुर में ईएसआईसी अस्पताल खुला है. प्रधानमंत्री ने 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी ट्रांसफर की.

सीएम मोहन यादव बोले-
इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों के रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर एलोपैथी डॉक्टरों की तरह 65 साल होगी. आज मंदसौर व नीमच को मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली. 512 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की आज नियुक्ति की है. 11 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं. इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में खुलेंगे. छह अगले सत्र में शुरू होंगे. अब सभी तरह के 57 मेडिकल कॉलेज एमपी में हो रहे हैं.

मंदसौर-नीमच में होगी हार्टीकल्चर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
सीएम ने कहा कि मंदसौर में अफीम और डोडा.चूरा के माध्यम से काले सोने की खेती होती है. जो कोई नहीं कर सकता वो नीमच-मंदसौर करता है. अश्वगंधा, मूसली जैसी उपज होती है. आने वाले दिनों में नीमच-मंदसौर में हार्टीकल्चर के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करेंगे ताकि औषधियों की खेती करने वाले किसानों को उपज के सही दाम मिल सकें. सीएम ने मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा फोरलेन रोड बनाने की भी घोषणा की.

एमपी सहित 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट लॉन्च-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती व 9वें आयुर्वेद दिवस पर देशभर में 12ए850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कवरेज को विस्तार दिया गया. इसके तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार सहित 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए. इसके साथ पीएम ने ऋषिकेश से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी की शुरुआत भी की.

51 हजार लोगों को पीएम ने दिए ज्वाइनिंग लेटर-
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे. पीएम मोदी ने जॉब लेटर पाने वाले युवाओं से कहा कि आप जनता के सेवक हैंए शासक नहीं. गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए. अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत बनाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-