पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सात हाथियों की मौत के मामले में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पता चला है घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व डाक्टर मौत के कारणों का पता लगाने में जुटे है. श्री शुक्ल आज अल्प प्रवास पर जबलपुर आए थे.
डिप्टी सीएम ने राजेन्द्र शुक्ल ने आगे कहा कि हाथियों की मौत के बाद ना सिर्फ बांधवगढ़ बल्कि प्रदेश के सभी अधिकारी यह जानने में लगे हुए हैं कि मौत कैसे हुई है. भोपाल से पीसीसीएफ व जबलपुर से डॉक्टरों की टीम भी टाइगर रिजर्व में मौजूद है. डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा कहा जा रहा है कि हाथियों को जहर देकर मारा गया है, अभी भी कुछ हाथी बीमार पड़े है. चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की कर्मी है, प्रदेश की जनता को सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज मिले इसके लिए सरकार जल्द ही तीन हजार डाक्टरों की भर्तियां करने जा रही है. प्रस्ताव को कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है. इन डॉक्टरों की भर्ती दो से तीन माह के भीतर हो जाएगी. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, संजीवनी, उप स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है, लेकिन डाक्टरों की भर्ती के बाद यहां भी सुविधाएं बेहतर होगी.
उपचुनाव में दोनों सीट जीत रही है भाजपा-
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने चुनाव को लेकर कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश की दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव होना है. दोनों ही सीट पर भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत रही है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता भी जानने लगी है कि यदि विकास की यात्रा को मध्यप्रदेश में जारी रखना है तो भाजपा को ही अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की जरूरत है. चाहे बुधनी हो या फिर विजयपुर दोनों ही सीट प्रचंड मतों से जीत रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-