स्पेन में भीषण बाढ़ से तबाही, तिनके की तरह बहीं कारें, गिरीं दीवारें, 51 की मौत

स्पेन में भीषण बाढ़ से तबाही, तिनके की तरह बहीं कारें, गिरीं दीवारें, 51 की मौत

प्रेषित समय :16:44:43 PM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वैलेंसिया. दक्षिण-पूर्वी स्पेन में अचानक से आई बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कें नदियां बन गईं और बाढ़ के पानी में तिनके की तरह कारें बह गईं.

घरों और इमारतों में पानी भर गया. बाढ़ की चपेट में आने से 51 लोगों की जान चली गई और कई लोग लापता हो गए. रेस्क्यू टीम पानी में बह रहे लोगों को बचा रही है. वीडियो में देखें बाढ़ ने स्पेन में कैसे मचाई तबाही?

स्पेन के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 12 इंच तक बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में बाढ़ आ गई. वैलेंसिया की सरकार ने बुधवार को बताया कि इस बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ की तबाही मचाते हुए कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सड़कों पर पानी बहता हुआ, दीवारें गिरती हुईं और कारें बहती हुईं नजर आ रही हैं.

हवाई उड़ानें भी प्रभावित

दक्षिण में मलागा प्रांत से लेकर पूर्व में वैलेंसिया तक बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. सड़क मार्ग से लेकर हवाई उड़ानें प्रभावित हैं. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और वैलेंसिया एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले 12 विमानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. रेस्क्यू टीम ने कुछ शव भी बरामद किए हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. स्पेन की मौसम विज्ञान एजेंसी एईएमईटी ने बताया कि पूर्वी और दक्षिणी स्पेन के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इस सप्ताह के अंत तक जमकर बादल बरसते रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-