रायपुर. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल में मंगलवार दोपहर में अचानक आग लग गई. जिस समय अस्पताल में आग लगी उस वक्त ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. आग लगते ही ऑपरेशन थिएटर में आग की लपटों से धुआं भर गया. ओटी में धुएं और आग की लपटों से डॉक्टर मरीज को छोड़कर भाग गए. आग लगने से पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई. ओटी में फंसे मरीज को खिड़की काटकर बाहर निकाला गया.
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां पहुंचीं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं. राहत कार्य तेजी से जारी है. बताया जा रहा है ऑपरेशन थिएटर में एसी के कंप्रेसर के फटने से आग लग गई. धीरे-धीरे आग पूरे ऑपरेशन थिएटर में फैल गई. घटना के दौरान ऑपरेशन थिएटर में मौजूद डॉक्टर जान बचाकर भाग निकले. वहीं मरीज को खिड़की काटकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लोगों का कहना था कि आग की वजह से पूरे परिसर में धुआं भर गया. घटनास्थल पर हड़कंप मच गया है, और अस्पताल में भर्ती मरीजों में भी चिंता का माहौल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-