रायपुर. छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग के जिलों में अगले चार से पांच दिन बादल-बारिश के हालात बने रहेंगे. कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं अगले 2 दिन 28 जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी है. दाना तूफान कमजोर होकर खत्म हो गया है, लेकिन समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार से पांच दिन नमी और बादल के कारण रात के तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है. मौसम साफ होने के बाद उत्तर-पूर्वी हवा का प्रभाव बढऩे पर न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. इससे ठंड में बढ़ोतरी होगी. वहीं रविवार को अंबिकापुर सहित कई इलाकों में दिनभर बारिश हुई.
बिलासपुर और बलरामपुर में 3 मिमी बरसा पानी
रविवार को रायपुर समेत प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. बिलासपुर जिले के सामरी में 3 मिलीमीटर, बलरामपुर में 3 मिमी और जशपुर में 1 मिमी बारिश हुई. 33.3 डिग्री तापमान के साथ दंतेवाड़ा सबसे गर्म रहा. वहीं 17.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सरगुजा सबसे ठंडा रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-