राजस्थान : अब 450 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

राजस्थान : अब 450 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

प्रेषित समय :14:35:16 PM / Sun, Nov 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को सम्बल प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रूपये में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने शनिवार को बताया कि इस योजना का दायरा बढ़ाते हुये राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जायेगा. इसके लिये उचित मूल्य की दुकानों पर स्थित पोस मशीन में विभागीय स्तर पर प्रावधान विकसित किये जा चुके हैं. इसके लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को अपनी एलपीजी पहचान पत्र को राशनकार्ड और आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से सीडिंग करानी होगी.

उन्होंने बताया कि इसके लिये उचित मूल्य दुकान पर स्थिति पोस मशीन के माध्यम से पांच से 30 नवंबर तक वृहद् स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद बाद इस योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेण्डर प्राप्त होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-