उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत लखनौटी और रोहनिया गांव में 22 भैंस कोदो की फसल खाने से बीमार हो गई हैं. शासकीय पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच कर इलाज कर रहे हैं. अभी हाल ही में हुई हाथी मृत्यु की घटनाओं के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है और अपने स्टाफ से मवेशियों की निगरानी कराई जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं.
पहले भी हुईं घटनाएं
कोदो में होने वाले फंगल इंफेक्शन माइकोटोक्सीन की वजह से इसी साल शहडोल जिले के गोहपारू तहसील के ग्राम कुदरी-भर्री निवासी एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था. डॉक्टरों को इन सबकी जान बचाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-