पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक में गाड़ी रखने को लेकर उपजे विवाद पर कुख्यात बदमाश अमन साहू उर्फ सिबी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजेन्द्र केशरवानी की हत्या कर दी. अमन व उसके साथियों ने राजेन्द्र पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसके पेट, पीठ व कमर में गंभीर चोटें आई थी. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक क्षेत्र में रहने वाला राजेन्द्र केशरवानी उम्र 45 वर्ष डोसा का ठेला लगाता है. राजेन्द्र बीती रात अपने काम से लौटकर घर आया. कुछ देर घर में रुकने के बाद वह घर के बाहर अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था. इस दौरान क्षेत्र का कुख्यात बदमाश अमन साहू उर्फ सिबी पहुंचा और राजेन्द्र के सामने ही मोटर साइकल खड़ी कर जाने लगा.
राजेन्द्र ने अमन से थोड़ा दूर मोटर साइकल खड़ी करने के लिए कहा. इस बात को लेकर अमन ने गाली गलौज कर दी और घर पहुंचकर छत से राजेन्द्र व उसके दोस्तों पर पथराव कर दिया. पथराव होते देख राजेन्द्र केशरवानी व उसके दोस्त जान बचाकर किनारे हो गए. इसके बाद ही अमन साहू के फ ोन करने पर तीन दोस्त साहिल बैन, आदित्य पाल व पीयूष बैन पहुंच गए.
चारों ने राजेन्द्र के साथ फिर गाली गलौज शुरु कर दी, राजेन्द्र द्वारा विरोध करने पर चारों ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे राजेन्द्र की कमर, पेट व पीठ में गंभीर चोटें आई और वह गिर गया. हमला होते देख दोस्तों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. जिन्होने राजेन्द्र को आगा चौक स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां से राजेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में राजेन्द्र केशरवानी की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर फरार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को पकडऩे पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-