पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चुंगीनाका माढ़ोताल में देर रात अफरातफरी व चीख पुकार मच गई. जब मारुति वेन में अवैध रुप से गैस भरे जाने के दौरान सिलेंडर धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से कार में आग लग गई. धू-धू कर जली रही कार को देख इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए. खबर मिलते ही दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चुंगीनाका माढ़ोताल में लम्बे समय से अवैध रुप से घरेलू सिलेंडर से वाहनों में गैस भरने का काम धड़ल्ले से हो रहा है. बीती रात भी घरेलू सिलेंडर से मारुति वेन में गैस भरी जा रही थी, इस दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे कार में आग लग गई.
आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया और कार धू-धू कर जलने लगी. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं राह चलते लोगों में अफरातफरी मच गई. कार में लगी आग को देख लोग वहीं रुक गए, यहां तक कि कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं घटना के बाद करीब आधा घंटा तक इस रोड पर यातायात जाम रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-