नई दिल्ली. सोना और चांदी के दाम बुधवार को कम हुए हैं. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 430 रुपए कम होकर 78,136 रुपए हो गई है. मंगलवार को इसकी कीमत 78,566 रुपए थी. वहीं, चांदी के भाव में 1,360 रुपए की गिरावट आई. चांदी के दाम 92,901 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. मंगलवार को चांदी 94,261 रुपए पर थी.
पिछले 14 दिन में चांदी के दाम 6,250 रुपए कम हुए हैं. इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहीं 30 अक्टूबर को कारोबार के दौरान सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,500 रुपए है.
मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,650 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,350 रुपए है.
कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,650 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 80,350 रुपए है.
चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,650 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,350 रुपए है.
भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,700 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,400 रुपए है.
इस साल चांदी 27 प्रतिशत तो सोना 23% महंगा हुआ
सोना-चांदी के दाम में लगातार तेजी जारी है. इस साल के शुरुआत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 78,136 रुपए पर पहुंच गई है. 10 महीनों के बाद इसमें 14,784 रुपए यानी करीब 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 1 जनवरी को 1 किलोग्राम चांदी 73,395 रुपए पर थी, जो अब 19,506 रुपए बढ़कर 92,901 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. 10 महीने में इसमें करीब 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-