पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित उखरी तिराहा के समीप स्कार्पियों ने स्कूटी सवार परिवार को टक्कर मार दी. स्कार्पियो की टक्कर लगते ही 3 साल का मासूम बच्चा उछलकर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दम्पति को गंभीर चोटें आई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव लेकर कोतवाली थाना का घेराव कर धरना दे दिया.
पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरहाई चौक कोतवाली निवासी सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभी अग्रवाल व तीन साल के बेटे प्रणित को लेकर एकता चौक से होते हुए उखरी तिराहा की ओर आ रहे थे. स्कूटी सुरभि चला रही थी, सौरभ बच्चे को गोद में लेकर पीछे बैठे रहे. जब वह उखरी तिराहा की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पीछे से आई स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीए 4438 के चालक ने टक्क र मार दी. स्कार्पियो की टक्कर लगते ही मासूम बच्चा प्रणित हवा में उछलकर नीचे गिरा, जिससे उसके सिर व कंधा में चोट आई. वहीं सौरभ व उनकी पत्नी स्कूटी सहित गिरकर घिसटते चले गए. स्कार्पियो चालक कुछ पल के लिए रुका और भाग निकला.
राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने तीनों को नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद बच्चे प्रणित को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अग्रवाल दम्पति का उपचार किया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद धारा 106(1), 281, 125(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर लिया. पुलिस ने लगातार तलाश करते हुए आज सुबह दस बजे के लगभग कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना का घेराव कर धरना दे दिया. परिजनों व क्षेत्रीय ने आरोप लगाया कि पुलिस के ढीले रवैए के कारण स्कार्पियो का चालक भागने में सफल रहा. यहां तक कि उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बहुत धीरे स्कूटी चला रही थी महिला-
सौरभ अग्रवाल ने कहा कि दीनदयाल चौक से स्कूटी से निकले, स्कूटी पत्नी सुरभि चला रही थी, प्रणित मेरी गोद में बैठा रहा, इस दौरान स्क ार्पियों ने टक्कर मारी तो बेटा प्रणित 15 फीट उछलकर दूर सड़क पर गिरा, जिससे उसके सिर में चोट आई है.
11 साल बाद हुआ था बेटा-
परिजनों का कहना था कि सौरभ व सुरभि की शादी को 14 साल हो गए है, शादी के करीब 11 साल तक बच्चा नहीं होने पर कई जगह पूजा-पाठ कराई, मन्नत मानी तब कहीं जाकर बेटे का जन्म हुआ था. बेटे के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल रहा, सभी लोग उसे अपनी जान से ज्यादा प्यार करते रहे. आज हादसे के बाद परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-