Jharkhand: हेमन्त सोरेन बोले, नफरत का शो-रुम है भाजपा, निशिकांत दुबे ने किया पलटवार जेएमएम चोरों की पार्टी, हेमन्त है इसके सरदार

Jharkhand: हेमन्त सोरेन बोले, नफरत का शो-रुम है भाजपा, निशिकांत दुबे ने किया पलटवार जेएमएम चोरों की पार्टी, हेमन्त है इसके सरदार

प्रेषित समय :17:07:10 PM / Thu, Nov 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांझी. झारखंड में इन दिनों सियासी सरगर्मी तेज है, राजनैतिक दलों के नेता एक दूसरे पर सीधे हमले कर रहे है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे झूठ और नफरत का शोरूम बताया. वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा चोरों की पार्टी है हेमन्त उसके  सरदार है.

एक एक्स पोस्ट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनके खिलाफ नफरत, सामाजिक दुश्मनी व झूठ फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए है. उन्होंने कहा कि मैं गलत नहीं हूं जब मैं कहता हूं कि भाजपा झूठ व नफरत का शोरूम है. वे मेरे खिलाफ नफरत, हिंसा, सामाजिक विद्वेष व झूठ फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं. सोरेन के आरोपों पर पलटवार करते हुए झारखंड भाजपा ने कहा कि वह अपनी आसन्न हार को देखते हुए सिर्फ बहानेबाजी की कहानी गढऩे के लिए पीडि़त कार्ड खेल रहे हैं.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झामुमो भ्रष्ट व चोरों की पार्टी है. इसके सरदार हेमंत सोरेन हैं इसलिए उन्हें बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा कि पुलिस सिर्फ चोरों को पकडऩे जाती है. अगर वे चोरी करेंगे तो पुलिस उन्हें पकड़ेगी. हेमंत सोरेन को ये पहले भी समझ लेना चाहिए था. उनके मंत्री के घर पर 30-35 करोड़ रुपये मिले थे. क्यों होना चाहिए क्या उनके खिलाफ कोई जांच नहीं होगी, जांच नहीं होगी तो ऐसे लोग बच जायेंगे.  

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अगर उन्हें कोई शिकायत है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. इसके बजाय वह केवल पीडि़त कार्ड खेलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. वह आगामी चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए बहानों की एक श्रृंखला का आख्यान बनाना चाहते हैं. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को सोरेन को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-