पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बादशाह हलवाई मंदिर ग्वारीघाट रोड में तैनात सुरक्षा कर्मी के साथ पुजारी के बेटे ने जमकर मारपीट कर दी. यहां तक कि पुजारी के बेटे ने धमकी दी कि यदि दोबारा मंदिर के आसपास दिखा तो जान से मार दिया जाएगा. घटना के बाद से सुरक्षा कर्मी से ड्यूटी पर जाना बंद कर दिया है. पुरातत्व विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वारीघाट थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है. वहीं सुरक्षाकर्मी ने भी पुजारी के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
सूत्रों की माने तो ग्वारीघाट क्षेत्र में प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर पर हो रहे अवैध कब्जों को देखते हुए शासन के निर्देश पर पुरातत्व विभाग ने इसकी देखरेख शुरु कर दी. यहां तक कि विभाग की ओर से दो सुरक्षाकर्मी मंदिर की देखरेख के लिए लगाए गए. वर्ष 2017 से रामचरण बादशाह हलवाई मंदिर में ड्यूटी कर रहे है. तीन दिन पहले रोज की तरह रामचरण ड्यूटी करने पहुंचा तो वहां पर पुजारी गोपाल दुबे का बेटा आनंद दुबे अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था. उसने चौकीदार से पूछा कि मेरा छोटा भाई धर्मेंद्र शराब पीता है तुमने कभी देखा है.
रामचरण के मना करने पर आनंद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बादशाह हलवाई मंदिर के पुजारी गोपाल दुबे के बेटे आनंद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को निराधार बताया है. आनंद का कहना है कि सुरक्षा गार्ड शराब पीकर ड्यूटी पर आता है. छोटे भाई को भी शराब देता है. इस बात की जानकारी लगी तो समझाते हुए दो थप्पड़ मार दिए. उसी बात को लेकर बार-बार सुरक्षाकर्मी मुझे धमका रहे है. आनंद का कहना था कि मंदिर में शराब पीने को लेकर ही मैंने उसे मारा है. इधर रामचरण की शिकायत पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने आनंद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-