पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कैथरा रेल ट्रैक शहपुरा में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब एक युवक चंदू रजक का शरीर ट्रेन की चपेट में आकर दो हिस्सों में बंट गया. इसके बाद भी युवक की सांसे चलते देख परिजन टुकड़ों में बंटे शरीर को लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंच गए. जहां पर युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. डाक्टरों का कहना था कि अत्यधिक खून बहने के कारण युवक की जान गई है.
सूत्रों के अनुसार शहपुरा निवासी चंदू रजक फोटो कापी व स्टेशनरी की शॉप संचालित करते है. आज दोपहर एक बजे के लगभग वे घर से पैदल निकले और कैथरा रेलवे फाटक के पास पहुंच गए. यहां पर फाटक बंद होने के कारण उन्होने जल्दबाजी में पटरी क्रांस करने का प्रयास किए, इस दौरान जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. वे पीछे हटे तो दूसरी पटरी पर इटारसी से जबलपुर को जाने वाली ट्रेन आ गई. घबराहट में संघमित्रा ट्रेन वाले ट्रैक पर आ गए, जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए.
हादसे में चंदू रजक के दोनों पैर के चीथड़े उड़ गए. वहीं कमर का हिस्सा कटकर अलग गिर गया. हादसे को देख रेल फाटक खुलने का इंतजार कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने एम्बुलेंस को फोन किया, देर होने पर घटना स्थल पर खड़े एक व्यक्ति ने चंदू को अपनी कार में रखकर 25 किलोमीटर दूर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा है या आत्महत्या की है जांच के बाद ही पता चल सकेगा. इस हृद्य विदारक हादसे के बारे में आज जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-