JABALPUR: व्हीकल फैक्टरी एरिया में बच्चें के अपहरण की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों ने दो बदमाशों को पकड़ा, एक फरार

JABALPUR: व्हीकल फैक्टरी एरिया में बच्चें के अपहरण की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों ने दो बदमाशों को पकड़ा, एक फरार

प्रेषित समय :20:09:03 PM / Thu, Nov 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान व्हीकल फैक्टरी गेट के सामने मैदान में बास्केट बॉल खेल रहे दस वर्षीय बालक के अपहरण की कोशिश की गई. बच्चे की चीख पुकार सुनकर गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मोटर साइकल सवार दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया. वहीं एक मौका पाकर भाग निकला. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से अब व्हीकल फैक्ट्री के शासकीय आवास निवासरत परिवार डरा-सहमा है.

बताया गया है कि व्हीकल फैक्टरी में कार्यरत रवि रंजन का दस वर्षीय बेटा हर्ष रात 8 बजे के लगभग अपने दोस्तों के साथ बास्केट बॉल खेल रहा था. इस दौरापन बाइक से तीन बदमाश आए. जिन्होने हर्ष को पकड़ा और उठाकर बाइक में बिठाने लगे. बच्चे ने चीखना शुरु कर दिया, डर के कारण हर्ष के दोस्त अपने घर को भाग निकले. इधर हर्ष शोर मचाते हुए छूटने की कोशिश कर रहा था. तभी बदमाशों ने हर्ष के सिर पर हमला कर दिया जिससे खून निकलने लगा.

बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़कर पहुंचे और दो बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं एक बदमाश मौका पाकर भाग निकला. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए.  सुरक्षा कर्मियों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए आरोपियों में अधारताल निवासी मनीष व अनीश बैन व समीर है. समीर व मनीष के पास से पुलिस को एक चाकू भी मिला है. समीर रांझी व अधारताल क्षेत्र का शातिर बदमाश है. इस घटना के बाद रंजन परिवार सहित शासकीय आवास में रह रहे लोग दहशत में है. जिन्होने फैक्टरी एरिया में पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-