पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम नंदग्राम मझौली में आज एक स्कूल में टीचर विनोद मांझी का वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया. टीचर ने बच्चों के बैग को तकिया बनाया और सो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने टीचर के खिलाफ जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है.
सूत्रों के अनुसार ग्राम नंदग्राम मझौली स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ विनोद मांझी रोज की तरह स्कूल आए. जिन्होने बच्चों को पढ़ाने के बजाय खेलने भेज दिय. इसके बाद स्वयं शर्ट उतारी और बैग को तकिया बनाकर सो गए. टीचर विनोद मांझी के क्लास रुम में सोने की खबर मिलते ही गांव के कुछ लोग पहुंच गए. जिन्होने शिक्षक का सोते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. टीचर का सोते हुए वीडियो देखते ही देखते चर्चाओं में आ गया.
इस बात की खबर मिलते ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक विनोद मांझी के खिलाफ बच्चों के साथ मारपीट करने, उन्हें न पढ़ाने संबंधी शिकायतें मिली हैं. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बच्चों के बैग पर सिर रखकर सोते नजर आ रहे हैं. टीचर विनोद मांझी को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा गया तो उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही है. बीईओ ने बताया कि इस मामले में एक जांच टीम बनाई गई है. जांच टीम की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी. इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-