द. अफ्रीका- भारत के बीच आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज, इससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज नहीं हारा भारत

द. अफ्रीका- भारत के बीच आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज, इससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज नहीं हारा भारत

प्रेषित समय :16:40:00 PM / Fri, Nov 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

डरबन. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया की नजर दक्षिण अफ्रीका में एक और टी20 सीरीज जीतने पर होगी. भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका में कभी दो या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है.

पहली बार दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में 2018 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. तब भारत ने उस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. वहीं, 2023 में दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. टीम इंडिया करीब एक साल बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही है. सूर्यकुमार की अगुआई में युवा टीम खेलती दिखेगी. विजयकुमार वैशाक और यश दयाल इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछली बार दोनों इसी साल केनसिंगटन ओवल में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के दौरान आमने-सामने आए थे. उस मैच को टीम इंडिया ने सात रन से अपने नाम किया था. दक्षिण अफ्रीकी खिलाडिय़ों के मन में अभी भी वह हार चुभती होगी. ऐसे में वह भारतीय टीम से बदला लेने को आतुर होंगे. ऐसे में यह सीरीज और भी दिलचस्प होगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार यानी आठ नवंबर को खेला जाएगा.

डरबन में खेला जायेगा पहला टी-20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर खेला जाएगा.  मैच रात 8:30 बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा.

 पहला टी20 मैच इस टीवी चैनल पर देख सकते हैं

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच को ऑनलाइन जिओ सिनेमा एप पर देखा जा सकता है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा.

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एन पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-