श्रीनगर. श्रीनगर के निशात इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं उनकी संख्या तीन तक हो सकती है. इन आतंकियों को पकडऩे के लिए शनिवार की रात को अभियान चलाया गया था. जिस जगह यह मुठभेड़ हो रही है वहां से कुछ ही दूरी दाचीगाम नेशनल पार्क और जंगल का इलाका भी शुरू होता है.
इससे पहले, सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-