अच्छा संशोधन.... सुप्रीम कोर्ट में अब ’छुट्टियां’ नहीं होंगी, आंशिक अदालत कार्य दिवस होंगे!

अच्छा संशोधन.... सुप्रीम कोर्ट में अब ’छुट्टियां’ नहीं होंगी, आंशिक अदालत कार्य दिवस होंगे!

प्रेषित समय :21:58:04 PM / Sun, Nov 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट ने अपने नियमों में संशोधन करते हुए ’ग्रीष्म अवकाश, छुट्टी’ के बजाय ’आंशिक अदालत  कार्य दिवस’ का प्रयोग किया है.
खबरों की मानें तो.... सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में नियमों में संशोधन करके इसे अधिसूचित किया गया है.
इस अधिसूचना में कहा गया है कि- अब अदालत के आंशिक कार्य दिवसों की अवधि और कार्यालयों के लिए छुट्टियों की संख्या सीजेआई द्वारा तय की जाएंगी और आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित किया जाएगा, जिससे रविवार को छोड़कर यह छुट्टियों की संख्या 95 दिनों से अधिक न हो, पहले यह संख्या 103 थी.
खबरें हैं कि.... 2025 के सुप्रीम कोर्ट कैलेंडर में “आंशिक अदालत कार्य दिवस“ 26 मई 2025 से शुरू होकर 14 जुलाई 2025 तक रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि.... सुप्रीम कोर्ट में हर साल सात सप्ताह से अधिक का ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है, लेकिन इस दौरान भी दो से तीन अवकाशकालीन बेंच होती हैं, जिसमें न्यायाधीश सुनवाई करते हैं.
इसी तरह साल के अंत में भी सर्दियों की छुट्टियां होती हैं.
खबरों पर भरोसा करें तो.... छुट्टियों के मुद्दे पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ सहित कई जज यह कह चुके हैं कि- इस दौरान जज बाहर जाकर छुट्टियां नहीं मनाते, वरन छुट्टियों का उपयोग अक्सर लंबित निर्णय लिखने के लिए किया जाता है.
याद रहे, बैंक जैसे संस्थानों में इंटरनेट लेन-देन के कारण छुट्टियों का अब उतना असर नहीं पड़ता है, लेकिन कई संस्थानों, जहां प्रत्यक्ष उपस्थिति जरूरी है, छुट्टियां नियमित कार्य की गति को प्रभावित करती हैं, लिहाजा.... यह अच्छा संशोधन है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-