मुंबई. सेंसेक्स 9 अंक की तेजी के साथ 79,496 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 6 अंक की गिरावट रही, ये 24,141 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई स्मॉल कैप 627 अंक की गिरावट के साथ 54,286 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 19 में तेजी रही. जबकि, एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा
इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड ने बाजार को सबसे ज्यादा ऊपर चढ़ाया. जबकि, एशियन पेंट्स, रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को नीचे खींचा.
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स का शेयर आज लगातार चौथे कारोबारी दिन 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,978.30 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. चार कारोबारी दिन में शेयर 70% बढ़ चुका है.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.08 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट में 0.51 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं कोरिया के कोस्पी में 1.15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार यानी 8 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 55 अंक की गिरावट के साथ 79,486 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 51 अंक की गिरावट रही, ये 24,148 के स्तर पर बंद हुआ था.