मुंबई. सेंसेक्स में आज यानी, सोमवार (4 नवंबर) को 941 अंक की गिरावट देखने को मिली है. ये 78,782 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 309 अंक की गिरावट रही, ये 23,995 के स्तर पर बंद हुआ.
रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.93 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.48 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया 2.16 प्रतिशत टूटा है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4.25 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.
बाजार में गिरावट के ये हैं प्रमुख कारण
- 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग होगी. नई सरकार बनने से पहले बाजार सतर्क है.
- 7 नवंबर को आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व पॉलिसी भी भारतीय बाजार में आशंकाओं को बढ़ा रही है.
- भारतीय कॉरपोरेट्स की दूसरी तिमाही की निराशाजनक आय, बाजार में गिरावट में योगदान दे रही है.
- विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में ?1.2 लाख करोड़ के शेयरों की बिक्री की. इससे निगेटिव सेंटीमेंट बने है.
23,500 के स्तर तक गिर सकता है बाजार
विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी 24,000-24,500 रेंज के भीतर कंसोलिडेट कर रहा है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा- निफ्टी अगर 24,500 को पार करता है तो 24,800 के स्तर तक जा सकता है. वहीं अगर 24,000 से नीचे जाने पर इंडेक्स में 23,500 का लेवल दिख सकता है. वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ शाह ने भी बाजार में करेक्शन का अनुमान जताया है. उन्होंने निवेशकों को खरीदारी से बचने की सलाह दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-