मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा, निफ्टी करीब 100 चढ़ा, आईटी छोड़ एनएसई के सभी सेक्टर्स में तेजी रही

मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा, निफ्टी करीब 100 चढ़ा, आईटी छोड़ एनएसई के सभी सेक्टर्स में तेजी रही

प्रेषित समय :18:09:58 PM / Sat, Nov 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में 1 नवंबर को एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई. सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 99 अंक की उछाल रही और यह 24,304 पर बंद हुआ.

कारोबार के बाद सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही, जबकि 4 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी और केवल 8 में बढ़त देखने को मिली. दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है. ऐसे में बाजार आज शाम 6.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ था.

आईटी को छोड़, सभी सेक्टर्स में तेजी रही

निफ्टी आईटी को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली. आईटी सेक्टर में 0.2 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही. वहीं, निफ्टी ऑटो में 1.29 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस में 0.99 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.90 प्रतिशत सहित निफ्टी रियल्टी, मेटल फार्मा में भी उछाल रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-