मुंबई. सेंसेक्स आज शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को दिन के निचले स्तर 80,409 से 815 अंक संभला. दिनभर के कारोबार के बाद यह 218 अंक की तेजी के साथ 81,224 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,567 से 287 अंक संभला. निफ्टी में भी 104 अंक की तेजी रही, ये 24,854 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई के मेटल और बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा
एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स ने बाजार को सबसे ज्यादा ऊपर चढ़ाया. जबकि, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और आईटीसी ने बाजार को नीचे खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.18 प्रतिशत की तेजी रही. कोरिया का कोस्पी 0.59 प्रतिशत की गिरावट और चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.91 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.
17 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.37 प्रतिशत चढ़कर 43,239 पर और नैस्डैक 0.036 प्रतिशत चढ़कर 18,373 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.017 प्रतिशत गिरकर 5,841 पर बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 17 अक्टूबर को ?7,421.40 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने ?4,979.83 करोड़ के शेयर खरीदे.
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 2.37 गुना सब्सक्राइब
कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ आखिरी दिन टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.50 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स में 6.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 1.11 गुना सब्सक्राइब हुआ.
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 17 अक्टूबर को सेंसेक्स 494 अंक की गिरावट के साथ 81,006 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 221 अंक गिरा, ये 24,749 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, स्मॉल कैप 814 अंक गिरकर 56,589 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-