शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 318 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 86 अंक लुढ़का, ऑटो शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 318 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 86 अंक लुढ़का, ऑटो शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

प्रेषित समय :16:51:41 PM / Wed, Oct 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 16 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 318 अंक की गिरावट के साथ 81,501 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 86 अंक की गिरावट रही, ये 24,971 पर बंद हुआ.

आज आईटी और ऑटो शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयर्स में तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और सिर्फ 5 शेयरों में तेजी देखने को मिली.

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.16 प्रतिशत नीचे बंद हुआ. वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.05 प्रतिशत की तेजी रही.
15 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.75 प्रतिशत गिरकर 42,740 पर और नैस्डैक 1.01 प्रतिशत गिरकर 18,315 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.76 फिसलकर 5,815 पर बंद हुआ.
एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 15 अक्टूबर को 1,748 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने करोड़ के शेयर खरीदे.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ 81,820 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट रही, ये 25,057 पर बंद हुआ था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-