ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23-24 को हरिद्वार में

ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23-24 को हरिद्वार में

प्रेषित समय :20:13:41 PM / Mon, Nov 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हरिद्वार (व्हाट्सएप- 8875863494). ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के चालीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का महाधिवेशन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 23 व 24 नवम्बर 2024 को धर्मनगरी हरिद्वार में होने जा रही हैं.
ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पं. पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने 31 राज्यों से 600 ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन पदाधिकारी व प्रतिनिधि पहुंचेंगे.
महाधिवेशन मे पहुंचने वाले प्रतिनिधियों का 22 नवंबर से पंजीकरण प्रारम्भ हो जायेगा.
शनिवार 23 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह का प्रथम सत्र प्रार्थना एवं वैदिक उच्चारण के साथ प्रारम्भ होगा जिसके मुख्य अतिथि जगतगुरु शंकराचार्य अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज भूमा निकेतन होंगे.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति करेंगे एवं उद्घाटन संबोधन विशिष्ट अतिथि पण्डित मदन कौशिक राष्ट्रीय चिन्तक, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार करेंगे.
आरम्भ में सभी का स्वागत ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पं पदमप्रकाश शर्मा करेंगे एवं ब्राह्मण फेडरेशन गतिविधियो का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे.
पंडित शर्मा संगठन की स्थापना के चालीस वर्ष की प्रगति एवं उपलब्धियों के साथ संगठन को समर्पित संस्था प्रतिनिधियों व कार्यक्रमों पर प्रकाश डालेंगे.
उद्घाटन समारोह के समापन पर अतिरिक्त महासचिव डॉ. नरेश मोहन शर्मा आभार व्यक्त करेंगे.
ब्राह्मण फेडरेशन अध्यक्ष डॉ. ज्योति एवं महामंत्री पं. शर्मा ने बताया कि द्वितीय सत्र के अन्तर्गत बैठक में ब्राह्मण फेडरेशन की पूर्व बैठक एवं प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया जायेगा व आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा की जायेगी.
इसी तरह कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडापल्ली आय-व्यय तथा वित्तीय विवरण प्रस्तुत करेंगें.
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा एन मालिनी व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी अपने संबोधन के साथ अपने प्रकोष्ठ की गतिविधियों के साथ आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे.
बैठक के दौरान राज्यवार प्रगति विवरण प्रदेशों से उपाध्यक्ष एवं सचिव द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा तथा इनकी समीक्षा करते हुए कार्यक्रम एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये जायेंगे, जिसके आधार पर आगामी कार्ययोजना का निर्धारण भी होगा. द्वितीय सत्र की बैठक के अन्त में अतिरिक्त महासचिव पण्डित उमाधर पाठक आभार व्यक्त करेंगे.
ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पं पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि- संगठन वर्तमान में समाज की महिलाओं के सशक्तिकरण एवं समाज के युवा वर्ग के लिये शिक्षा, रोजगार एवं सशक्तिकरण पर ध्यान केन्द्रित कर योजनाओं का निर्धारण एवं क्रियान्वयन कर रहा है अतः इससे सम्बन्धित योजनाओं व गतिविधियों पर चर्चा के लिये विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा.
उद्घाटन दिवस पर सायं साढ़े पांच बजे सप्त सरोवर हरिद्वार में गंगा आरती में ब्राह्मण फेडरेशन प्रतिनिधि शामिल होंगे तथा रात्रि आठ बजे विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियां की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा.
रविवार 24 नवम्बर 2024 को कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना एवं वैदिक उच्चारण के साथ होगी एवं ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पं पदम प्रकाश शर्मा अतिथियों का स्वागत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.
ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति के सानिध्य में होनेवाले विभिन्न आयोजनों के दौरान संगठन के चालीस वर्षों के सफर का विशेष प्रस्तुतीकरण होगा एवं संगठन को सहयोग देनेवाले प्रतिनिधियों के साथ उपलब्धियां का भी प्रस्तुतीकरण होगा. इस दौरान ब्राह्मणों की विकास यात्रा ’कल, आज, कल’ का भी प्रस्तुतीकरण होगा.
महाधिवेशन का समापन समारोह ब्राह्मण फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में होगा जिसमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति, ज्ञान, ध्यान, अध्यात्म, योग एवं विशिष्ट विधाएं आदि विषयों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा.
इस दौरान देश के विभिन्न भागों में अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ठ सेवाएं देनेवाली 40 विशिष्ठ प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति एवं महासचिव पं. पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण फेडरेशन राष्ट्र व समाज निर्माण के साथ सभी की सामूहिक प्रगति हेतु सतत प्रयासरत है तथा सभी के कल्याण की भावना के साथ काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण फेडरेशन चाहता है कि सामान्य वर्ग के गरीबों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में राहत मिले इस बाबत केन्द्र व राज्य स्तर पर ठोस पहल आवश्यक है, जिसके तहत केंद्र स्तर पर व सभी राज्यों में राहत कोष बनाकर अग्रीम कार्यवाही की जा सकती है.उन्होंने कहा कि- सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाएं आगे आये इस बाबत विशेष प्रयास किये जाने आवश्यक हैं, इस बाबत संगठन स्तर पर भी प्रयास किये जा रहे हैं और ब्राह्मण फेडरेशन से सम्बद्ध संगठन इस दिशा में सतत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कई राज्यों में सामान्य वर्ग के लोगों व ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं के अनुरूप सभी राज्यों में व्यवस्था कायम करने पर जोर दिया.
डॉ. ज्योति एवं पं. शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण फेडरेशन देश के ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि संगठन है, जो सामूहिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के साथ सम्बद्ध संगठनों के माध्यम से समाज कल्याण व समाजोपयोगी गतिविधियों का प्रभावी संचालन करने में जुटा है.
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान विभिन्न सत्रों में राज्य गतिविधियों की चर्चा, आगामी कार्ययोजना निर्धारण, संगठनात्मक विस्तार एवं विभिन्न विषयों पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में चर्चा होगी तथा खुले सत्र में देशभर से आये प्रतिनिधियों से संवाद कर ब्राह्मण फेडरेशन के भावी कार्यक्रमों का निर्धारण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज पुरातन काल से सभी के कल्याण व प्रगति की कामना करता आया है एवं ब्राह्मण फेडरेशन का उद्देश्य इसी भावना के साथ कार्य करना है.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण फेडरेशन चाहता है कि देश की पुरातन संस्कृति एवं धरोहरें सुरक्षित रहें तथा भावी पीढ़ियों के लिये समृद्ध विरासत बनी रहे.
इसी तरह ब्राह्मण फेडरेशन देवस्थानों की सुरक्षा एवं विकास हेतु भी सरकार की ठोस पहल चाहता है.
उन्होंने बताया कि ब्राह्मण फेडरेशन पदाधिकारी राज्यों में तथा वरिष्ठ प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्तर पर नियमित रूप से ब्राह्मण फेडरेशन उद्देश्यां के अनुरूप कार्य में जुटे हैं.
उन्होंने कहा कि संगठनात्मक स्तर पर समाज के युवाओं को पुरातन धरोहर, संस्कृति, ब्राह्मण धर्म-कर्म हेतु भी प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत ब्राह्मण फेडरेशन से सम्बद्ध संगठन नियमित आयोजन कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-