पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ओमती पुलिस ने दो नाबालिगों को सिविक सेंटर क्षेत्र से उस वक्त गिरफ्तार किया है. जब वे बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकल लेकर घूम रहे थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों उक्त मोटर साइकल के कागजात नहीं दे पाए. थाना लाकर की गई पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने वाहन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से पांच दो पहिया वाहन बरामद किए है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविक सेंटर क्षेत्र में दोनों नाबालिग बिना नम्बर की मोटर साइकल लेकर इधर से उधर घूम रहे थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब पकड़ा तो पहले वे गुमराह करने की कोशिश करते रहे. थाना लाकर की गई पूछताछ में पल्सर बाइक बंटी आटो डी से चोरी करना स्वीकार किया. इसके अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों से पांच वाहन बरामद किए है. पुलिस अब चोरी किए वाहनों के मालिकों के संबंध में पतासाजी कर रही है.
पुलिस द्वारा जब्त किए गए दो पहिया वाहन-
-पल्सर मोटर साइकल एमपी 20 एनडब्ल्यू 6154
-सुजुकी एक्सेस एमपी 20 एम 6660
-बजाज पल्सर एमपी 20 एमएस 1762
-सुजुकी एक्सेस एमपी 20 एसके 7859
-सुजुकी एक्सेस एमपी 20 जेडक्यू 4616