जबलपुर. एमपी जबलपुर के ग्वारीघाट थाना इलाके में गुरुवार 21 नवम्बर की तड़के पांच बजे रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर यहां से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. आरपीएफ से रिटायर्ड हुए अधिकारी विवेक शर्मा परिवार के साथ शादी में शामिल होने दिल्ली गए थे. उसी दौरान चोरों ने मकान सूना पाकर चोरी को अंजाम दिया.
सूचना पर ग्वारीघाट थाना पुलिस दोपहर को रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट के घर पहुंची और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक करीब चार दिन पहले विवेक शर्मा अपने परिवार के साथ दिल्ली गए थे, तभी से घर पर ताला लगा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर आसपास रहने वाले लोगों की नजर रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट विवेक शर्मा के बंगले पर पड़ी. उस दौरान सामने के दरवाजे टूटे हुए थे. लोगो ने तुरंत इसकी सूचना विवेक शर्मा को फोन पर दी. सूचना पर ग्वारीघाट थाना प्रभारी आरएस मरावी स्टाफ और डॉग स्कॉट, फिंगर प्रिंट की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि चोरों ने काफी समय घर में बिताया और बड़े आराम से चोरी को अंजाम दिया. चोरी कितनी की हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पर जिस तरह से घर में रखी अलमारी टूटी हुई मिली है, उससे आशंका जताई जा रही है कि लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर चोर फरार हुए हैं. चोर इतने शातिर थे कि चोरी करने से पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल लिया था. पुलिस ने विवेक शर्मा के बेटे जो कि झांसी में रहते है उन्हें भी घटना की जानकारी दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-