पलपल संवाददाता, छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दूसरे दिन आज सुबह साढ़े 8 बजे कदारी फार्मेसी कॉलेज से शुरू की. उन्होंने यात्रा का विरोध करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है और पद यात्रा नाजायज बता रहे हो.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को यात्रा की शुरुआत करते हुए कहाए जात.पात की करो विदाईए सब आपस में भाई.भाई के नारे के साथ की. उन्होंने कहा. ये उनके लिए जवाब है जो कहते हैं बाबा की यात्रा बंद कर देनी चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में देश के कोने-कोने से लोग शामिल हो रहे हैं. छपरा से आए एक शख्स ने अपने भाई की 24 तारीख की शादी छोड़ यात्रा में सम्मिलित होने का फैसला किया. पदयात्रा दोपहर करीब ढाई बजे कदारी से गठेवरा पहुंची, जहां भोजन प्रसादी की. इसके बाद यात्रा रात करीब 6.30 बजे छतरपुर शहर पहुंची. यहां छत्रसाल चौराहे पर पं शास्त्री ने एक सभा को संबोधित किया जिसमेेंं हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राजा भी शामिल हुए. शाम को पदयात्रा बस स्टैंड होते हुए छतरपुर के नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंची. जहां रात्रि भोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन हुए. पेप्टेक टाउन में दिल्ली की गायिका शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी व हिमालय यादव ने प्रस्तुति दी. पंडित शास्त्री ने आज 17 किलोमीटर का सफर तय किया. यात्रा 9 दिन में बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक करीब 160 किमी का सफर तय करेगी. कुल 8 पड़ाव होंगे.
हैदराबाद से आए विधायक बोले ये अच्छा संकल्प-
हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने कहा कि महाराज ने बहुत ही अच्छा संकल्प लिया है. जो सभी धर्म के लोगों को एक साथ जोड़कर हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं. गुरु ने हिंदुओं को जगाने के लिए एकता की रैली निकाली है. उसमें मैं सम्मिलित होने के लिए आया हूं.
गुलाम मोहम्मद बोले यात्रा का हम सम्मान करते है-
छतरपुर के गुलाम मोहम्मद खान पदयात्रा का स्वागत करने के लिए फूल मालाएं लेकर खड़े हैं. उनका कहना है कि हम यात्रा का सम्मान करते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने में महाराज का सहयोग करेंगे.
गाच लेकर पदयात्रा में शामिल हुए-
ओरछा के रवि तिवारी पांच गायों के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए हैं. वे ओरछा की सुरभि गोशाला से गायों को लेकर बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां से ओरछा तक साथ चलेंगे. रवि ने कहा कि लोगों के बीच प्रेम भाव जाग जाए, एक-दूसरे की इज्जत करने लगें, जात-पात का भेद मिट जाए इसी कामना के साथ इस यात्रा में शामिल हुए हैं.
दिल्ली के युवक ने एक महीने तक सजाई गाड़ी
दिल्ली निवासी अनिल कौशिक भी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली से बागेश्वर धाम तक अपनी गाड़ी लेकर आए हैं. इस गाड़ी को सजाने में उन्हें एक महीना लगा. इसमें भारत के नक्शे के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कटआउट लगाया है. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का जगह.जगह स्वागत किया जा रहा है. छतरपुर के बाहर महिलाओं ने सड़क पर फूलों से रंगोली बनाकर स्वागत किया.