JABALPUR: सराफा कारोबारी को नकली जेवर थमा कर असली सोने के जेवर ले गई महिलाएं..!

JABALPUR: सराफा कारोबारी को नकली जेवर थमा कर असली सोने के जेवर ले गई महिलाएं..!

प्रेषित समय :18:36:02 PM / Fri, Nov 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शादियों का मौसम में ठगी करने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय हो गया है. ऐसी ही महिलाएं केंट क्षेत्र में रुप श्रृंगार पहुंची. जिन्होने दुकान मालिक हर्षित सोनी को नकली सोने के जेवर देकर असली सोनू की अंगूठी व दस हजार रुपए नगद देकर भाग निकली. कुछ देर बाद जब कारीगर ने जांच की तो पाया कि जेवर नकली है. दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना देकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सदर स्थित रूप-श्रृंगार ज्वेलर्स पर दोपहर के वक्त दो महिलाएं पहुंची. जिन्होंने दुकान मालिक हर्षित सोनी से सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा. एक अंगूठी पसंद करने के बाद महिलाओं ने दुकान संचालक से अंगूठी के बदले पुराने जेवरात देने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि आप वजन करवा लीजिए यदि ज्यादा निकले तो हमें पैसे दे दीजिए. दुकान मालिक हर्षित सोनी भी महिलाओं की बातों के जाल में उलझ गया और उसने महिलाओं द्वारा दिए जेवरात चेक किए तो उन पर हॉलमार्क व सील लगी हुई थी, जिसे देख उसने सोने की असली सोने की अंगूठी के साथ-साथ महिलाओं को दस हजार रुपए भी दिए.

दोनों महिलाएं अंगूठी व रुपए लेकर चली गई. कुछ देर बाद कारीगर दुकान पहुंचा और जेवर की जांच की तो वे नकली निकले. कारीगर की बात सुनकर दुकान मालिक स्तब्ध रह गया. दोनों महिलाओं की बाजार में तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए सीसीटीवी फुटेज भी दिए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में दुकान संचालक हर्षित सोनी ने बताया कि बातों से वे जबलपुर की ही रहने वाली लग रही थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-