जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के मालवीय चौक में रविवार 24 नवम्बर की शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुतला छीनने को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई.
पुलिस द्वारा पहला पुतला छीने जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता तुरंत दूसरा पुतला लेकर आए और पुलिस के सामने ही उसे जला दिया. पुतला बुझाने के लिए पुलिसकर्मी मशक्कत करते नजर आए.
आउटसोर्स कर्मियों को लेकर उपमुख्यमंत्री के बयान पर विवाद
दरअसल, रीवा में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी सीएम आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पहले तो ये लोग हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं और उसके बाद दादागिरी करते हैं. उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ता आउटसोर्स कर्मियों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए और उन्होंने डिप्टी सीएम का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया.
माफी मांगे डिप्टी सीएम शुक्ल
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों के भरोसे ही सरकार का कामकाज चलता है. उनके लिए इस तरह की बयानबाजी डिप्टी सीएम को शोभा नहीं देती.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-