MP के सिंगरौली में हादसा: साथियों के साथ पिकनिक पर गए डॉक्टर नदी में डूबे, एक बच्ची भी लापता

MP के सिंगरौली में हादसा: साथियों के साथ पिकनिक पर गए डॉक्टर नदी में डूबे, एक बच्ची भी लापता

प्रेषित समय :20:56:56 PM / Sun, Nov 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के लंघाडोल गोपद नदी में रविवार 24 नवम्बर को पिकनिक मनाने गए एनसीएल के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों का परिवार हादसे का शिकार हो गया. नदी में डूब रही बच्ची को बचाने की कोशिश में तीन डॉक्टर गहरे पानी में चले गए, जिनमें 2 लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक डॉक्टर की पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्ची अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

एनसीएल के तीन डॉक्टर व विजिलेंस विभाग के दो अधिकारियों का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने लघाडोल के गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे आया हुआ था. इसमें रिटायर डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह, डॉ डी जे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार एवं पी के भंडारी शामिल थे.

नदी में गहरे पानी में गए

सभी नदी में नहा रहा थे, इसी दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुंडा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई, जिसे बचाने गए डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह व डॉ डी जे बोरा भी डूबने लगे. जिन्हें नदी के किनारे स्थित मंदिर में मौजूद स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लोगों ने डॉ मुंडा एवं डॉ बोरा को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं इस हादसे में नेहरू अस्पताल के डेंटल एचओडी डॉ हरीश सिंह की मौत हो गई. समाचार मिलने तक 13 वर्षीय बच्ची प्रेरणा की तलाश अब भी लगातार जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-