MP: ग्वालियर में गरजा बुलडोजर, 100 करोड़ की सरकारी जमीन करवाई गई अतिक्रमण मुक्त

MP: ग्वालियर में गरजा बुलडोजर, 100 करोड़ की सरकारी जमीन करवाई गई अतिक्रमण मुक्त

प्रेषित समय :15:34:59 PM / Sun, Nov 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ग्वालियर. ग्वालियर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की लगभग पौने नौ बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इस जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस जमीन को कब्जा कर प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी चल रही थी.

बीते 18 नवंबर को कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंदिर की जमीन का निरीक्षण किया था. उन्होंने पाया कि मंदिर से जुड़ी माफी औकाफ की जमीन पर बाउंड्री वॉल बना ली गई है. इसके बाद उन्होंने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. एसडीएम लश्कर नरेंद्र बाबू यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मनोहरलाल भल्ला नामक व्यक्ति ने इस जमीन पर बाउंड्री वॉल बना ली थी और प्लाट बेचने की तैयारी में था.

क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक प्रदीप महाकाली और पटवारी इकबाल खान की रिपोर्ट के आधार पर नायब तहसीलदार डॉ. रमाशंकर सिंह के न्यायालय में मध्यप्रदेश भू-संहिता की धारा-248 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था. इसके बाद विधिवत आदेश पारित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

अतिक्रमण हटाने के लिए गई टीम में तहसीलदार ग्वालियर, शिवदत्त कटारे और नायब तहसीलदार डॉ. रमाशंकर सिंह, नगर निगम के मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान के साथ थाना प्रभारी, विपेंद्र सिंह चौहान सहित क्षेत्रीय आरआई, पटवारी और नगर निगम के कर्मचारी शामिल थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-