शेयर मार्केट में हरियाली: सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 पर बंद, सभी सेक्टर्स में उछाल

शेयर मार्केट में हरियाली: सेंसेक्स 992 अंक की तेजी

प्रेषित समय :18:12:33 PM / Mon, Nov 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही. एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 4.16 प्रतिशत चढ़ा.

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश नहीं करेगी फ्रांस की टोटल एनर्जीज

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर आज 11.36 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 932.90 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंचा. हालांकि, बाद में यह थोड़ा संभलकर 9.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 955.00 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

दरअसल, फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज ने सोमवार को कहा कि जब तक अडाणी ग्रुप के लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, तब तक वह ग्रुप की कंपनियों को कोई भी नया फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं देगी. इसी के बाद अडाणी ग्रीन एनर्जी सहित अडाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली.

कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि टोटल एनर्जीज को अमेरिकी अधिकारियों की ओर से लगाए गए आरोपों के बारे में पता चला है. टोटल एनर्जीज किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को अस्वीकार करती है. सितंबर तक अडाणी ग्रीन एनर्जी और उसके ज्वाइंट वेंचर में टोटल एनर्जीज का निवेश कुल 3.2 बिलियन डॉलर था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-