महाराष्ट्र: मोदी जी जो भी फैसला लेंगे मुझे मंजूर होगा, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर दिया यह जवाब

महाराष्ट्र: मोदी जी जो भी फैसला लेंगे मुझे मंजूर होगा, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर दिया यह जवाब

प्रेषित समय :17:21:42 PM / Wed, Nov 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद सभी की नजर मुख्यमंत्री पद पर है. महायुति ने अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. चुनावी नतीजों के 3 दिन बाद भी महाराष्ट्र के अगले सीएम पर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच राज्य के पूर्व सीएम और महायुति के बड़े चेहरे कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं जनता को धन्यवाद करता हूं कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने हमें वोट किया. इतना बड़ा जनमत हमें पहले कभी नहीं मिला. यह लैंडस्लाइड जीत थी. जनता ने महायुति पर विश्वास जताया. महाविकास अघाड़ी ने जो काम रुकवा दिए थे, उन्हें हमने शुरू किया. हम लोगों के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाएं लाए. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों ने हमारा साथ दिया.

मैंने खुद को सीएम नहीं माना

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कभी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझा है. मैंने हमेशा आम आदमी बनकर ही काम किया है. सरकार लोगों के लिए काम करती है. हर आदमी को हमें कुछ न कुछ देना है. अमित शाह हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे. उनका पूरा सपोर्ट मेरे साथ था. उन्होंने मेरे जैसे आम कार्यकर्ता पर विश्वास किया. मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी दी. उन्होंने मुझसे कहा कि आप महाराष्ट्र के लिए काम करिए, हम आपके साथ हैं.

124 फैसले लिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. यही वजह है कि महाराष्ट्र आज तेजी से विकास कर रहा है. इससे पहले किसी भी सरकार में इतना विकास नहीं हुआ था. हमने 124 निर्णय लिए. हम महाराष्ट्र को नंबर वन पर लेकर आए. महाराष्ट्र में विकास को रफ्तार दी. चुनाव में जनता ने महायुति को ऐतिहासिक जीत दिलवाई है. मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूं. लाडली बहनों ने अपने लाडले भाई को याद रखा.

हमें काम करने से मतलब है

एकनाथ शिंदे का कहना है कि कोई नाराज है, कौन किसके साथ जा रहा है, इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए. हमें सिर्फ काम करने से मतलब है. हमने जी तोड़ मेहनत की थी, इसलिए हमें इतनी बड़ी जीत मिली. मैं आगे भी जो काम करूंगा वो महाराष्ट्र की जनता के लिए करूंगा.

केंद्र सरकार ने दिया साथ

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि मैंने लोकप्रिय होने के लिए काम नहीं किया. मैंने जनता के लिए काम किया है. केंद्र सरकार चट्टान की तरह हमारे पीछे खड़ी थी. केंद्र सरकार के पास हम जितने भी प्रस्ताव लेकर उन्होंने हमारे सारे प्रस्ताव मानें. अभी महाराष्ट्र के बारे में कई बातें चल रही हैं.

पीएम मोदी से किया वादा

सीएम पद पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन किया था. मैंने पीएम मोदी जी को साफ कहा कि हमारे बीच कोई भी अड़चन नहीं है और न ही हमारे बीच कोई बात फंसी हुई है. आप मन में किसी भी तरह की चिंता ना लाएं. हम सब एनडीए का हिस्सा हैं. आप जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर होगा. मोदी जी जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर होगा. मैंने उनसे वादा किया है कि सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई भी अड़चन नहीं आएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-