रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन ने आज रांची में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सोरेन का यह चौथा कार्यकाल है. सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी अगली पारी से पहले अपने पिता और पार्टी संस्थापक शिबू सोरेन से आर्शीवाद लिया.
शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. हम झारखंडी हैं, झारखंडी झुकते नहीं है. हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ ली. दोपहर 3 बजे हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन को हाथ पकड़कर समारोह स्थल ले गए.
झारखंड के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेता शामिल हुए.
झारखंड के 14वें सीएम के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद उनकी बहन व जेएमएम नेता अंजनी सोरेन ने कहा कि आज पूरा झारखंड खुश है. हमें पहले से ही यह उम्मीद थी कि हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे. शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था. जेएमएम समर्थक हाथ में पार्टी का झंडा लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचे . इस बीच लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-