जबलपुर. भारतीय रेलवे में श्रमिक संगठनों की मान्यता के लिए आगामी 4, 5 व 6 दिसम्बर को होने जा रहे सीक्रेट बैलेट (गुप्त मतदान) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. पश्चिम मध्य रेलवे (WCREU) में 52 हजार से अधिक रेल कर्मचारी अपनी पसंदीदा यूनियन के मतदान करेंगे. डबलूसीआर में 5 श्रमिक संगठनों के बीच चुनाव में हैं, जिसमें सबसे मजबूत नंबर वन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन है. अन्य स्थानों के लिए 4 संगठनों में टक्कर कही जा सकती है.
प्रचार के अंतिम दौर में सभी संगठनों ने जमकर जोर लगाया. डबलूसीआरईयू ने एक-एक कर्मचारी से उनके कार्यस्थल, कालोनियों, घरों तक पहुंच बनाकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. वहीं रविवार की शाम को एक विशाल वाहन रैली यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई, जो विभिन्न रेल कालोनियों के अलावा उन क्षेत्रों में भी पहुंची, जहां पर रेल कर्मचारी निवास करते हैं.
यह सभी कर्मचारियों के अस्तित्व का चुनाव
इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष का. शुक्ला व मंडल सचिव का. मिश्रा ने कहा कि यह चुनाव रेल कर्मचारियों के अस्तित्व का चुनाव है. कर्मचारियों को किसी अन्य संगठनों के बहकावे में नहीं आना है, उन्हें वहीं संगठन को विजयी बनाना है, जो हमेशा से उनके हर सुख-दुख में खड़ा रहता है और डबलूसीआरईयू हमेशा ही कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटा 365 दिन खड़ा रहता है. इसलिए एक रेल कर्मचारी यूनियन के चुनाव चिन्ह लेम्प पर मत देकर फिर से नंबर वन यूनियन बनायेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-