JABALPUR: रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में गधे लेकर पहुंचे NSUI के कार्यकर्ता, कुलपति की नियुक्ति को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन

रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में गधे लेकर पहुंचे NSUI के कार्यकर्ता

प्रेषित समय :17:24:14 PM / Tue, Dec 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति राजेश वर्मा की नियुक्ति को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ता गधे लेकर पहुंच गए. जिन्होने गधों को माला पहनाकर च्यवनप्राश खिलाया. उनका का कहना था कि घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश. इसी तरह रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में भी हालात बने है.

बताया गया है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. राजेश वर्मा की नियुक्ति को लेकर NSUI द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. NSUI का आरोप है कि कुलपति की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है. कुछ दिन पहले भी NSUI द्वारा नकली नोट लेकर कुलपति के समक्ष प्रदर्शन किया था. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन व NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था.

इसके बाद NSUI ने दस्तावेजों के आधार पर उनकी नियुक्ति को फर्जी बताया था. आज भी NSUI के कार्यकर्ता अपने साथ गधे लेकर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर पहुंचे और करीब एक घंटा तक प्रदर्शन किया, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिन्होने कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया. NSUI कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान में बिना डिग्री वाले प्रोफेसर कुलपति बने हुए हैं जिसका कि गधों के जरिए निरीक्षण करवा कर विरोध जताया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस अधिकारियों से भी झड़प हुई है. इस मौके पर NSUI के जिला अध्यक्ष का कहना था कि इसके बाद भी यदि सरकार कुलपति राजेश वर्मा को नहीं हटाती है तो यूनिवर्सिटी का घेराव किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-