जबलपुर: भगवान काल भैरव की मूर्ति को सिगरेट पिलाने से बवाल, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, एफआईआर दर्ज

जबलपुर: भगवान काल भैरव की मूर्ति को सिगरेट पिलाने से बवाल

प्रेषित समय :17:11:22 PM / Fri, Nov 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक युवक ने भगवान काल भैरव की मूर्ति को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो ग्वारीघाट इलाके में बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित प्राचीन काल भैरव सिद्ध पीठ का बताया जा रहा है.

वीडियो सामने आने के बाद काल भैरव के भक्तों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ग्वारीघाट थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस अब वीडियो बनाने वाले की तलाश में जुट गई है.

फेसबुक आईडी से वीडियो पोस्ट

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो जबलपुर निवासी आकाश गोस्वामी की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है. 36 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान काल भैरव को सिगरेट पिलाते हुए मनोकामना पूर्ति का आह्वान किया जा रहा है. मूर्ति के सिगरेट पीने का दावा भी किया जा रहा है. शिकायत के बाद ग्वारीघाट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-