पलपल संवाददाता, जबलपुर/पन्ना. एमपी के पन्ना व कटनी में पुलिस से एक ऐसे बकरी चोर गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो लक्जरी कार व पिकअप वाहन साथ लेकर बकरियां चोरी करते रहे. शातिर चोर गिरोह द्वारा बकरी पालकों को बंधक बनाकर बकरियां ले जाते थे. विरोध करने पर उनके साथ बुरी तरह मारपीट करते रहे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पन्ना के अलग अलग क्षेत्रों से लगातार बकरियां चोरी होने की शिकायतें सामने आ रही थी, जिसके चलते पुलिस की एक टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरु की गई. इसके बाद पुलिस ने पवई पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कटनी के कुठला व बाकल के जंगल से दस संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा. जिन्होने पूछताछ में बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया. चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा बकरी पालकों को बंधक बनाकर बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे. यहां तक कि जिसने विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर जंगल में बांधकर छोड़कर छोड़ देते रहे. पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वे दो लक्जरी कार व पिकअप वाहन साथ लेकर चलते रहे, बकरी चोरी करने के बाद पिकअप वाहन में भरकर भाग जाते थे.
इन शहरों में करते रहे बकरी चोरी-
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पन्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह, मैहर, नरसिंहपुर, छतरपुर व रीवा में बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे. यहां से गिरोह के सदस्यों ने सैकड़ों बकरियां चोरी कर बाजार में बेचा है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-जाफर पिता मोहम्मद खलील उम्र 36 वर्ष गोसलपुर जिला जबलपुर.
-चंदन पिता राम प्रसाद चौधरी 23 वर्ष मझौली जिला जबलपुर.
-राजेश उर्फ लाले पिता वेसन खान 23 वर्ष
-सलमान उर्फ धारे पिता वेसन खान 19 वर्ष
-बेसन खान पिता हिम्मत खान 52 वर्ष
-गुलाब पिता हिम्मत खान 60 वर्ष निवासी ग्राम झिर बड़ागांव देवेन्द्रनगर जिला पन्ना, हाल निवास कटनी
-अरूण पिता चिराग खान 19 वर्ष निवासी ग्राम गोईन्दा विजयराघवगढ़ जिला कटनी
-आजम पिता मोहम्मद सत्तार खान 60 वर्ष
-फेलाम जान पति आजम खान 58 वर्ष
-हकीम जान पति मोहम्मद रमजान 35 वर्ष निवासी डेरा बाकल जिला कटनी.